ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना किसानों को राहत देने समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती मुहर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:01 PM IST

etv bharat
etv bharat

योगी कैबिनेट की बैठक आज होगी. इसमें गन्ना किसानों को राहत देने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोग भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार किसानों को राहत देते हुए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर सकती है. गन्ना मूल्य करीब 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने की प्रस्ताव को सरकार मंजूरी दे सकती है. गन्ना किसानों की तरफ से काफी समय से गन्ना मूल्य बढाये जाने की मांग की जा रही है जिसको देखते हुए सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर सकती है.


इसके साथ ही घाटे में चल रही मेट्रो रेल सेवा को राहत देने के लिए मेट्रो की संपत्तियों को हाउस टैक्स सर्विस चार्ज वॉटर टैक्स एडवर्टाइजमेंट टैक्स पार्किंग शुल्क जैसे छूट दिए जाने के भी प्रावधान करने को लेकर कैबिनेट से मंजूरी दी जा सकती है. उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2024 को भी राज्य सरकार मंजूरी देकर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का काम कर सकती है। इसके अलावा बिजली स्वास्थ्य कृषि सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों के कई अन्य प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उन्हें मंजूरी प्रदान की जा सकती है.



इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • गन्ना मूल्य 15 से 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाए जाने का प्रस्ताव
  • घाटे में चल रही मेट्रो रेल सेवा को राहत देने की तैयारी
  • मेट्रो संपत्तियों को गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन शुल्क, पार्किंग शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव
  • उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर ने 2024 को मंजूरी देने का भी प्रस्ताव
  • निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्तावों को भी मिल सकती है मंजूरी
  • अयोध्या हवाई अड्डे को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या करने का भी प्रस्ताव
  • उत्तर प्रदेश अग्निशमन नियमावली जारी करने का भी प्रस्ताव
  • प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अंगरक्षकों की हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त की पुलिस के साथ मुठभेड़ की जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखने का प्रस्ताव
  • अतीक अहमद और अजीम उर्फ अशरफ की मौत की न्यायिक रिपोर्ट भी सदन में रखे जाने का प्रस्ताव


    ये भी पढ़ेंः PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : आज गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.