ETV Bharat / state

बागियों का सहारा बन रही सपा की साइकिल, धड़ल्ले से हो रहे सवार

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:13 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में महज एक साल का वक्त बचा है. ऐसे में नेता अपने सियासी भविष्य के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशने में जुट गए हैं. रविवार को बसपा, कांग्रेस सहित दूसरे दलों से बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और सभी का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.

बागियों का सहारा बन रही सपा की साइकिल
बागियों का सहारा बन रही सपा की साइकिल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए गौतम बुद्ध नगर के बसपा कोआर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी लोगों ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले में प्रमुख रूप से बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गौतम बुद्ध नगर मनोज कुमार गौतम के साथ रंजीत सिंह पूर्व सदस्य एससी-एसटी आयोग भारत सरकार, दिवाकर गौतम कोआर्डिनेटर अलीगढ़-आगरा मण्डल, गुरदीप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, गुफरान कुरैशी पूर्व जिला महासचिव, बुलन्दशहर और कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव साजिद सैफी रहे.

यह नहीं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर यूथ ब्रिगेड के संस्थापक प्रेम नारायण सिंह पाल कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, बुन्देलखण्ड के पदाधिकारी, संगठन कोर कमेटी, जिला प्रभारीगण सहित प्रदेश के 42 जनपदों के जिलाध्यक्ष भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं.

अखिलेश यादव ने किया सभी का स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी और उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी लोग दुखी हैं. यह सरकार अपराध रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.