ETV Bharat / state

पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला : कुछ प्रत्याशियों ने शासन पर उठाए सवाल, तो कुछ का हुआ पर्चा खारिज

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 11:02 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को प्रदेश भर में प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी रहा. किन-किन प्रत्याशियों ने कहां से किया नामांकन, यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला
पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए शुक्रवार को नामांकन का सिलसिला जारी रहा. नामांकन के बाद कई पार्टियों के पत्याशियों ने शासन व्यवस्था पर सवाल उठाए, तो कुछ प्रत्याशियों ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. प्रदेश भर में हुए नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन

शुक्रवार को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से नामांकन किया. सपा ने पहली बार फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन

नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी व मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को राष्ट्रीय नेताओं की कृपा से सीएम का पद मिला है, लेकिन अब वह जिंदगी में कभी भी सीएम के पद पर नहीं बैठ पाएंगे.

मौर्य ने कहा कि सीएम योगी वोट के सौदागर हैं. योगी के अलोकतांत्रिक चेहरे को जनता ने देख लिया है. योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले सवाल पर मौर्य ने कहा कि किसी की गर्मी उतारने की बात करना सीएम की भाषा नहीं हो सकती है. वे सीएम नहीं, गुंडे-मवाली की भाषा बोल रहे हैं. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की सीएम योगी चिंता न करें, 10 मार्च के बाद खुद उनकी गर्मी उतर जाएगी.

पर्चा निरस्त होने पर प्रत्याशी ने शासन पर उठाए सवाल

हमीरपुर जिले की मौदहा विधानसभा सीट-228 से अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सौरभ दुबे का पर्चा निरस्त हो गया. पर्चा खारिज होने के बाद मौदहा सीट के दावेदार प्रत्याशी सौरभ दुबे ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया. सौरभ दुबे का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया है.

सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सौरभ दुबे
सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सौरभ दुबे

गौरतलब है कि मौदहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुहेटा निवासी सौरभ दुबे अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से प्रत्याशी के दावेदार थे. उन्होंने 29 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. 2 फरवरी को नामांकन पर्चे की जांच के दिन जब सौरभ दुबे आरओ ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें नामांकन खारिज होने की जानकारी हुई. सौरभ दुबे इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कह रहे हैं.

सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी ने कराया नामांकन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज सिद्धार्थनगर जिले में कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इसमें कांग्रेस पार्टी से अरशद खुर्शीद ने इटवा विधानसभा सीट से नामांकन कराया. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी की सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. जनता की अब एकमात्र उम्मीद कांग्रेस पार्टी है. अरशद खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.

सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी ने कराया नामांकन
सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी ने कराया नामांकन

कुशीनगर में 49 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

कुशीनगर जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को मतदान होना है. शुक्रवार(4 फरवरी) को नामांकन के पहले दिन कड़ाके की सर्दी और बरसात के बीच 7 विधानसभा सीट के लिए 49 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. सबसे अधिक नामांकन पत्र कुशीनगर और हाटा सीट के लिए खरीदे गए. इन सीटों के नामांकन के लिए 11-11 पर्चे खरीदे गए.

सपा प्रत्याशी बोले- पूंजीपतियों को टिकट दे रही बसपा

शुक्रवार को सुल्तानपुर जिले की कादीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगेलू राम ने नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने पर बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा पूजीपतियों को टिकट दे रही है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की डिमांड पर वह बसपा को छोड़कर सपा में शामलि हुए हैं.

कादीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगेलू राम
कादीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगेलू राम

लखनऊ की 9 सीटों पर 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए. अब कुल दावेदारों की संख्या 168 से घटकर 114 पहुंच गई है. ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह जानकारी दी. उनके मुताबिक सबसे ज्यादा बीकेटी के नामांकन खारिज हुए.

सीटवार खारिज होने वाले परचे

  • मलिहाबाद (अ0जा0) - 1
  • बक्शी का तालाब - 11
  • सरोजनीगर - 9
  • लखनऊ पश्चिम - 10
  • लखनऊ उत्तर - 6
  • लखनऊ पूर्व - 5
  • लखनऊ मध्य - 2
  • कैण्टोनमेंट - 7
  • मोहनलालगंज (अ.जा.) - 3

इसे पढ़ें- 12 हजार का मोबाइल रखते हैं सीएम योगी, इतनी दौलत के हैं मालिक...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.