ETV Bharat / state

पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला, इन दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा...

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 1:00 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को प्रदेश भर में प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी रहा. किन-किन प्रत्याशियों ने कहां से किया नामांकन, यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला
पूरे दिन जारी रहा नामांकन का सिलसिला

लखनऊ : गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में पार्टियों के प्रत्याशियों का नामांकन करने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. प्रदेश भर में हुए नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी और नितियों को बताया.

गुरुवार को लखनऊ मध्य क्षेत्र की सीट से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने नामांकन कराया. वहीं बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश शुक्ला, सरोजनी नगर से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. नामांकन के बाद रविदास मल्होत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री मध्य क्षेत्र छोड़कर क्यों भाग गए ?

लखनऊ मध्य क्षेत्र की सीट से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा
लखनऊ मध्य क्षेत्र की सीट से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा

सरोजिनी नगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शारदा प्रताप शुक्ला ने किया नामांकन

लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसा है. निर्दलीय प्रत्याशी शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि उन्हें सिर्फ सपा को हराना है, फिर चाहे कोई पार्टी जीते. निर्दलीय प्रत्याशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिर पर पाला पड़ गया है.

सरोजिनी नगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शारदा प्रताप शुक्ला
सरोजिनी नगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शारदा प्रताप शुक्ला

नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी ने बीजेपी को घेरा
सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर विधानसभा सीट से गुरुवार को सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने नामांकन कराया. नामांकन के बाद उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी यूपी के लिए अनुपयोगी साबित होंगे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं को उठाकर मौजूदा सरकार को घेरने का प्रयास किया.

जयसिंहपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरुण वर्मा
जयसिंहपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अरुण वर्मा

सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार में बिरसिंहपुर में अस्पताल बनाया गया था. उस अस्पताल में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अब तक डॉक्टर तैनात नहीं किए गए हैं. हर तरफ किसान परेशान हैं. अरुण वर्मा ने वादा किया कि वह विधायक बनने के बाद बदहाल पड़े अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे. साथ ही क्षेत्र के किसानों की आय दुगनी करने का प्रयास करेंगे.

नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया बोले- विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

राजधानी की मलिहाबाद विधानसभा सीट से गुरुवार को सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया ने नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि वह सपा और विकास की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे. विकास की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर चुनाव लड़ेगे.

मलिहाबाद विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया
मलिहाबाद विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया

गौरतलब है कि मलिहाबाद सीट से सपा ने पहले सुशीला सरोज को उम्मीदवार बनाया था. प्रत्याशी घोषित करने के बाद सुशीला सरोज ने महिलाबाद सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद अब सपा ने इस सीट से सोनू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है. मलिहाबाद क्षेत्र से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जय देवी को प्रत्याशी बनाया है. वही इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने इंदल रावत को प्रत्याशी बनाया है.

कौशांबी में सपा में सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, प्रशासन पर लगाए आरोप

गुरुवार को कौशांबी जिले की मंझनपुर विधानसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने नामांकन कराया. नामांकन कराने के बाद उन्होंने शासन पर अन्याय करने का आरोप लगाया. इंद्रजीत सरोज ने बताया कि उनके नामांकन का समय 11:00 बजे के लिए तय किया गया था, लेकिन नामांकन कराने के लिए उन्हें 1 घंटे तक इंतजार कराया गया. जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए सिराथू विधानसभा के नामांकन कक्ष को खाली रखा गया.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज



सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वह जनता से विकास कार्यों के मुद्दे पर वोट मांगेगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से पिछले चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है.

समाजवादी प्रत्याशी बोले- सभी प्रत्याशियों की होगी जमानत जब्त

अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने आज नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए कई विकास कार्यों को कराया. विकास कार्यों का गुणगान करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा को छोड़कर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. गौरतलब है राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा सीट से बीते 10 वर्षों से लगातार समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.

गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राकेश सिंह
गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राकेश सिंह

इसे पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस

Last Updated : Feb 4, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.