ETV Bharat / state

BSNL ऑफिस व PWD गोदाम सहित कई भवन सील, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 6:52 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

इन दिनों हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही (BSNL) की जा रही है. बुधवार को राजधानी में कई भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई.

लखनऊ : नगर निगम प्रशासन की तरफ से हाउस टैक्स जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही की जा रही है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर बुधवार को शहर में कई क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही की गई. हाउस टैक्स जमा न होने के चलते राजाजीपुरम स्थित बीएसएनएल ऑफिस और पीडब्ल्यूडी गोदाम सहित कई भवनों को सील करने की कार्यवाही की गई है.


नगर निगम प्रशासन की तरफ से बताया गया कि बुधवार को शहर के कई इलाकों में गृह कर बकाया होने पर कार्यवाही की गई है. मुख्य रूप से मालवीय नगर स्थित PWD गोदाम एवं हरदीन राय वार्ड राजाजीपुरम स्थित BSNL Office का भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया. इसके अलावा करीब आधा दर्जन से अन्य जगहों पर भी व्यावसायिक व आवासीय भवनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. कार्रवाई में कर अधीक्षक विपिन उपाध्याय, सुनील त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा, विवेक सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, सिब्तें रजा, सुमित यादव, इसरार हुसैन की उपस्थिति में कार्रवाई की गई है.


वहीं 31 मार्च तक हाउस टैक्स न जमा करने वालों को एक अप्रैल के बाद 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा. टैक्स जमा करने की सुविधा देने के लिए नगर निगम ने 30 मार्च को अवकाश के दिन भी कार्यालय खोला है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 'लोगों की सुविधा के लिए रामनवमी के अवकाश के दिन भी कार्यालय खोला गया है. मुख्यालय सहित सभी जोनल कार्यालय में कैश काउंटर सुबह 11 बजे से खुले रहेंगे. 31 मार्च तक टैक्स न जमा करने वालों को 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा.'


उत्तर प्रदेश नगर निगम कर्मचारी संघ ने गृहकर में प्राप्त हो रही धनराशि से नगर निगम कर्मचारियों की बोनस की (वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक) 75% की बकाया धनराशि एवं सातवें वेतनमान का एरियर एवं डीए एरियर भुगतान की धनराशि को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में भेजे जाने की मांग की है. संघ के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 'जिस प्रकार कर्मचारी, संस्था हित में दिन रात मेहनत करके नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने का कार्य, नगर आयुक्त के दिशा निर्देश में किया जा रहा है, उससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक हुई है. ऐसे में संघ कर्मचारी हित में पूर्व की बकाया धनराशि को कर्मचारियों की भविष्य निधि खाते में भेजे जाने के लिए संगठन की ओर से पत्र प्रेषित किया गया है तथा अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ें : Railway News : ओएचई लाइन टूटने से लखनऊ-कानपुर रूट पर घंटों प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.