ETV Bharat / state

सुलतानपुर: मेनका गांधी ने निकाली संकल्प यात्रा, शास्त्री और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गांधी जयन्ती के अवसर पर सांसद मेनका गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान उन्हें देखने के लिये स्थानीय लोगों का तांता देखने को मिला.

माल्यार्पण करते हुए सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गांधी जयन्ती अवसर पर सुलतानपुर पुहंची. वहां पहुंचकर मेनका गांधी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संकल्प यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.

गांधी जयन्ती के अवसर पर मेनका गांधी ने निकाली संकल्प यात्रा.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: अचानक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर मासूम की मौत

सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी बुधवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे जिले के कुड़वार ब्लॉक पहुंची. जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के दौरान भाजपाइयों का हुजूम देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने इन दोनों नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.

दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन मेनका गांधी की गांधी संकल्प यात्रा प्रस्तावित रही, जिसमें 10 किलोमीटर पैदल चलते हुए लोगों ने गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के प्रेरणा से जीवन में ऊंचाई को हासिल करने का संकल्प लिया. मेनका गांधी की यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:शीर्षक : संकल्प यात्रा में बोली मेनका गांधी हमारे प्रेरणा श्रोत।

एंकर : दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संकल्प यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।

वीओ : सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी बुधवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे जिले के कुड़वार ब्लाक पहुंची। जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के दौरान भाजपाइयों का हुजूम रहा। इस दौरान उन्होंने इन दोनों नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। लोग उन्हें देखने और अपनी समस्या से उन्हें परिचित कराने के लिए जूझते देखे गए। कई महिलाओं ने भाजपाइयों से नोकझोंक भी कर ली। कहा कि हमको सांसद से मिलना है हमको मिलने दीजिए।


Body:Vo : दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन मेनका गांधी की संकल्प यात्रा प्रस्तावित रही। जिसमें 10 किलोमीटर पैदल चलते हुए लोगों को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से परिचित कराते हुए उनकी प्रेरणा से जीवन में ऊंचाई को हासिल करने का संकल्प लिया। मेनका गांधी की यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र समेत कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.