ETV Bharat / state

मदुरै ट्रेन हादसा: IRCTC और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने रेल संरक्षा आयुक्त के सामने दर्ज कराए बयान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:34 PM IST

मदुरै ट्रेन हादसे की रेल संरक्षा आयुक्त की जांच अंतिम दौर में पहुंच गई है. आयुक्त ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल और आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः पिछले माह 26 अगस्त को मदुरै स्टेशन के यार्ड में खड़े पर्यटक कोच में एलपीजी सिलेंडर के कारण आग लगने की घटना हो गई थी. इस हादसे में कोच बुक करने वाले सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक सहित 10 लोग मौत के मुंह में समा गए थे तो कई घायल हो गए थे. इस हृदयविदारक घटना की रेल संरक्षा आयुक्त की जांच अंतिम दौर में पहुंच गई है. जांच कर रहे रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल और आईआरसीटीसी के अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं.

मदुरै ट्रेन हादसे में सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक सहित 10 लोग की हो गई थी मौत.
मदुरै ट्रेन हादसे में सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक सहित 10 लोग की हो गई थी मौत.
जानकारी के मुताबिक इस ह्रदय विदारक घटना की जांच दक्षिण सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त को सौंपी गई थी. गुरुवार को आयुक्त ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों से लखनऊ से प्राइवेट पार्टी कोच बुक करने को लेकर कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि आईआरसीटीसी की कोच बुकिंग के अलावा और क्या जिम्मेदारी है? अधिकारियों ने उनके सवालों के जवाब दे दिए. इसके अलावा आयुक्त ने रेलवे के अफसरों से कोच लगाने के बाद उसमे ज्वलंतशील पदार्थ न जाए, इसके लिए टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ की भूमिका को लेकर भी सवाल किए. सभी अधिकारी बयान दर्ज कराकर लखनऊ लौट आए हैं. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. कारण है कि पर्यटक कोच में ज्वलनशील पदार्थ यहीं से लोड होने की आशंका जताई गई है. इसे भी पढ़ें-मदुरै ट्रेन हादसे के पीड़ितों का दर्द, कहा- बोगी में भरा था धुआं, भागने की कोशिश की तो गेट भी बंद मिला



बता दें कि आईआरसीटीसी के माध्यम से भसीन टूर एंड ट्रेवल्स ने लखनऊ से स्लीपर क्लास का एक कोच बुक कराया था. बीती 17 अगस्त को लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस के स्पेशल कोच से 62 यात्री तीर्थ यात्रा पर निकले थे. प्राइवेट पार्टी कोच को विजयवाड़ा में चेन्नई एक्सप्रेस से हटा दिया गया था. इसके बाद अन्य ट्रेनों में लगता हुआ यह प्राइवेट पार्टी कोच 26 अगस्त के तड़के मदुरै पहुंचा था. ट्रेन से इस कोच को हटाकर यार्ड शटिंग की गई थी. पर्यटक कोच में टूर एंड ट्रेवल्स के कर्मचारियों के साथ खाने के बर्तन, खाद्य सामग्री और एलपीजी सिलेंडर भी रखे गए थे. मदुरै में सुबह गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय कोच में आग लग गई थी. अंदर से कोच के लॉक होने के चलते यात्रियों को बचने का मौका ही नहीं मिला था.

इसे भी पढें-Madurai train coach fire: मदुरै ट्रेन अग्निकांड मामले में पकड़े गए 5 आरोपियों न्यायिक हिरासत में भेजा गया



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.