ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने साफ सफाई को लेकर दिए ये खास टिप्स

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 2:44 PM IST

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिशासी अधिकारियों को कुछ खास टिप्स दिए है. वह टिप्स क्या हैं चलिए जानते हैं?

Etv Bharat
नगर विकास मंत्री एके शर्मा

लखनऊ: नगर विकास मंत्री एके शर्मा और राज्यमंत्री राकेश राठौर ने बुधवार को नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की कार्यशाला का शुभारंभ किया. कार्यशाला में नगरीय क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों व जनहित से जुड़े विषयों को लेकर जानकारी दी गई है. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नगर विकास का महासंगम आज हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला हमारा पहला प्रयोग है. इससे हम विकास की योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़ेंगे. यह अच्छी शुरुआत है. इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे.

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाला व्यक्ति जब नए शहर में जाता है तो साफ-सफाई देखता है. यह अर्बन सेंटर प्रदेश के चेहरे होते हैं. जब प्रदेश की नाली साफ होती है तो प्रदेश का चेहरा भी साफ होता हैं. यूपी बदलेगा तो देश भी बदलेगा. इसी सोच के साथ हमें सबके साथ मिलकर समन्वय के साथ काम करना है तभी विकास को आगे बढ़ा सकेंगे.

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर तक चैलेंज लेकर काम करना है कि नगर में कोई गंदगी नहीं दिखेगी. एक महीने के बाद हमारे त्योहार शुरू हो जाएंगे. इस बार की दिवाली एक नए वातावरण में मनाई जाए ऐसी मेरी इच्छा है. गंदगी शब्द को इस बार दूर करना है, यह प्रण लें. दो अक्टूबर से काम का निरीक्षण किया जाएगा. उसी के अनुसार रैंकिंग की जाएगी. शासन से लेकर मुख्यालय निदेशालय के अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे. साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी भी करनी है. दशहरे के बाद गंदगी के रावण को जला देना है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दी जानकारी


इसे भी पढे़-अखिलेश यादव पर बरसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- अपने विधायकों की चिंता करें, जो हमारे संपर्क में हैं

नगर विकास विभाग के सलाहकार केशव वर्मा ने कहा कि हमें यूपी की स्थिति को समझना होगा. उसी के अनुसार कार्यक्रम बनाने हैं. योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा. प्रदेश में अलग अलग तरह की समस्या है और अलग-अलग तरह की यूनिक चीजें हैं. उसी के अनुसार प्लानिंग करनी होगी, तब हम बेहतर और समन्वित विकास की दिशा में आगे बढ़ने में सफल हो सकेंगे. आज जो निवेश आ रहा है उससे हमें अर्बन डेवलपमेंट के लिए प्लानिंग करनी होगी. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को भी बेहतर करने की जरूरत है.


नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों का सीमा विस्तार हो रहा है. इसके लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों में बड़े परिवर्तन आए हैं. इसके लिए जरूरी है कि ईओ हर स्तर पर दक्ष हों और विकास कार्यों को तेजी दी जा सके. बार-बार महसूस होता है कि कार्यशाला के माध्यम से ईओ को ट्रेनिंग दी जाए और फिर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. अर्बन डेवलपमेंट को लेकर सरकार का पूरा फोकस है. कार्यक्रम में स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में वर्चुअली सभी मेयर और निकायों के जनप्रतिनिधि भी जुड़े रहे. कार्यशाला में डिजिटल प्लेटफार्म के अंतर्गत सुगम ई वेतन, एसबीएम टॉक यूपी यूट्यूब चैनल, सीएम नगर सृजन योजना पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया.

यह भी पढ़े-सूखे को लेकर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश, लगान रहेगी स्थगित और डीएम देंगे रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.