ETV Bharat / state

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 7:46 AM IST

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय देगा (Lucknow University will provide free education). लखनऊ विश्वविद्यालय ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां 'कुशल खिलाड़ी कोष' का गठन किया है.

Etv Bharat
Lucknow university medal winning players players at national and international level Lucknow University will provide free education खिलाड़ियों को मुफ्त पढ़ाई मुफ्त पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय कराएगा कुशल खिलाड़ी कोष मुफ्त शिक्षा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने यहां पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना (Lucknow University will provide free education and meal) की शुरुआत की है. विश्वविद्यालय प्रशासन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले छात्रों (Medal winning players of national and international level) के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से पूरी पढ़ाई उनके रहने व खाने का इंतजाम मुफ्त किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से 'कुशल खिलाड़ी कोष' योजना की शुरुआत की गई. इसके पहले लविवि कि तरफ से छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति, कर्मयोगी योजना, वीसी केयर फंड आदि जैसी कई योजनाएं संचालित करता आ रहा है. अब विश्वविद्यालय खेलों में सक्रिय रूप से शामिल छात्रों के लिए नई वित्तीय सहायता योजना कोष शुरू कर रहा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के खेलों में सक्रिय रूप से शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह कोर्स शुरू किया है. यूनिवर्सिटी लेवल पर छात्रों को खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के साथ ही उन्हें तैयारी करने का भी बेहतर मौका मिलेगा. प्रोफेसर राय ने बताया कि कुशल खिलाड़ी कोर्स के लिए एक समिति भी बनाई गई है. इस समिति का अध्यक्ष विश्वविद्यालय के एथलेटिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव समिति के सदस्य सचिव और कोषाध्यक्ष समिति का सदस्य होगा.

इसके अलावा तीन स्टूडेंट वेलफेयर भी समिति के सदस्य होंगे. इसके अलावा किस समिति के दो सदस्यों को कुलपति द्वारा नामित किया. प्रोफेसर राय ने बताया कि कुशल खिलाड़ी कोर्स के का उपयोग विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इस योजना के तहत छात्रों को वित्तीय सहायता मिलेगी, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से अनुमोदित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण/रजत/कांस्य जीतने वाले छात्रों को पूर्ण वित्तीय सहायता दी जायेगी. जिसमें पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रावास शुल्क और मेस शुल्क की सहायता दी जायेगी. इसी तरह अनुमोदित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण/रजत/कांस्य जीतने वाले छात्रों को ट्यूशन शुल्क सहायता दी जायेगी. जबकि अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को यात्रा भत्ता वित्तीय सहायता दी जायेगी.

इस योजना के लिए खिलाड़ियों की यह योग्यता जरूरी:

  • लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिट एसोसिएशन की ओर से अनुमोदित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले छात्रों के ट्यूशन फीस माफ किया जाएगा.
  • एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा भत्ता विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा.
  • योजना के लाभ लेने वाले खिलाड़ियों को 75% उपस्थित अनिवार्य होगी.
  • छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय के बैनर तले एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित खेल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य संबद्धता के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करने वाले छात्र किसके लिए योग्य नहीं होंगे.
  • छात्रों के पिछले सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा में स्पष्ट रूप से पास हो या बैक पेपर के लिए पत्र हो तभी इस योजना का लाभ ले सकता है.
  • योजना के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमित और सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा.
  • पिछले परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ परीक्षा पास करने की बढ़ता होगी.
  • किसी भी गैर कानूनी गतिविधि में शामिल होने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी भी प्रकार की फेलोशिप छात्रवृत्ति दिया वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहा होगा, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा.


ये भी पढ़ें- यूपी एसटीएफ ने फर्जी पीएमओ अधिकारी को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.