ETV Bharat / state

Lucknow University : सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कराने के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानिए कब से हैं पेपर

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 2:25 PM IST

यूपी में कोरोना संकट के बीच होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन. एलयू वीसी आलोक कुमार राय को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का दावा एलयू वीसी ने दिया है परीक्षा को लेकर आश्वासन.

Lucknow University
Lucknow University

लखनऊः यूपी में कोरोना संकट के बीच हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं से छात्र आशंकित हैं. परेशान छात्रों की तरफ से सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर जमकर नारेबाजी की. उनकी ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग उठाई गई है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (Indian National Student union) की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई की ओर से कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ऑफलाइन परीक्षा कार्यक्रम के स्थगन व ऑनलाइन परीक्षा करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

एनएसयूआई का दावा है कि कुलपति ने मौजूदा हालातों को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एनएसयूआई छात्रनेता विशाल सिंह का कहना है कि यूपी विशेषकर लखनऊ में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में रफ्तार आई है. रविवार को लखनऊ में 1115 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में छात्रों से लेकर शिक्षक तक की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि परीक्षाएं टाल दी जाएं.

Lucknow University

यह भी पढ़ें- Precaution Dose of Covid: यूपी के 16 हजार से ज्यादा बूथों पर बूस्टर डोज लगना शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य नहीं


इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आशुतोष मिश्र, अंशुल भारती, आर्यन मिश्र व विश्विद्यालय के संगठन के छात्र नेता प्रतीक बाजपाई, हर्षित द्विवेदी, शिवम पांडेय, आशीष चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र राय, पवन सिंह, राम सुरेश त्रिपाठी, सरन, विशाल सिंह, उत्कर्ष मिश्र, प्रिंस प्रकाश आदि तमाम छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Lucknow University
Lucknow University
संगठन के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते अगर छात्र हितों में निर्णय नहीं लिया तो छात्र सड़क पर उतरकर अपनी मांग रखेंगे. प्रतीक बाजपेई ने कहा कि विश्वविद्यालय स्वयं एक राज्य की भूमिका निर्वहन करता है, उसे अपने निर्णय स्वयं लेने चाहिए. लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक के लगभग सभी विषयों की परीक्षाएं 14 जनवरी से प्रस्तावित हैं.यह हैं निर्देशशासन की ओर से 10 से 16 जनवरी तक सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई और स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कक्षा 11 और 12 के बच्चों के लिए स्कूल स्तर पर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकती है. इसी तरह से उच्च शिक्षा में भी ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर ही होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.