ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षायें टली, जानिये कब होंगी

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:19 PM IST

यूपी में भारी बारिश के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं एफिलिएटेड महाविद्यालय की शुक्रवार को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यूपी में भारी बारिश के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं एफिलिएटेड महाविद्यालय की शुक्रवार को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके मद्देनजर 12वीं तक की भी सभी कक्षाओं को डीएम के दिशा निर्देश के अनुसार बंद कर दिया है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी शुक्रवार को होने वाली पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं पर रोक लगा दिया.

इसी के तहत शुक्रवार को होने वाली जो परीक्षा थीं उसकी नई तिथि निर्धारित कर दी गई है. आगामी 28 सितंबर को सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दो पाली में सुबह और शाम होगी. परीक्षा के लिए जो केंद्र पहले चयनित उन्हें केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बाकी सभी परीक्षाएं का समय जिस तरह से है उसी पर आधारित होगा.

जारी आदेश
जारी आदेश

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ वालों के लिए चेतावनी, बहुत जरूरी हो तभी निकलें घर से बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.