ETV Bharat / state

मनमाने ढंग से गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, आपको पता भी नहीं चलेगा कट जाएगा चालान

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 4:38 PM IST

राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. ट्रैफिक डीसीपी ने कंट्रोल रूम नंबर जारी करते हुए बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नया नियम लागू हो गया है. अब लोग सड़क, हॉस्पिटल, दुकान और गलियों में मनमाने ढंग से वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे. मनमाने ढंग से वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने आदेश जारी किया है. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों का दुकानदार या मकान मालिक खुद उस गाड़ी का चालान करवा सकते हैं.

इसके लिए विभाग की तरफ से फोन नंबर जारी किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी शिकायत के लिए 9454405155, 6389304141 व 6389304242 नंबर जारी किए हैं. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके का मुआयना करेगी और स्थिति को देखते हुए कार्रवाई करेगी. यदि विभाग द्वारा चालान करने के बाद भी वाहन स्वामी 2 घंटे तक उस स्थान से वाहन नहीं हटाएगा तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस वाहन को स्थानीय थाने ले जाया जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अक्सर कॉलोनियों में देखा जाता है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान व क्लीनिक संचालक अपनी पार्किंग की व्यवस्था नहीं करते हैं. इसकी वजह से लोग वाहन को सड़कों पर या किसी घर के सामने खड़ा कर देते हैं. इस वजह से मकान में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही आने-जाने वाले भी परेशान होते हैं. इधर-उधर खड़े वाहनों के संबंध में यदि लोग संबधित प्रतिष्ठानों में जाकर इस बात की शिकायत करते हैं. इसके बाद अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है. उन्होंने बताया कि अब ऐसी समस्या के लिए लोगों को प्रतिष्ठानों पर शिकायत करने की आवश्यकता नहीं होगी. मनमाने ठंग से खड़े वाहनों की शिकायत विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों पर की जा सकती है. नंबरों पर मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पुलिसकर्मी भेजकर कार्रवाई की जाएगी. जारी किए गए नंबरों पर लोग ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार से संबंधित सुझाव भी दे सकते हैं.

आए दिन लोग सड़क, गलियों, हॉस्पिटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर बेतरतीब वाहन खड़े करके चले जाते हैं. इसके कारण वहां पर जाम की स्थिति हो होती है. साथ ही आम जनमानस को भी काफी समस्या होती है. ऐसी स्थिति में लोगों द्वारा 112 पर फोन किया जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कोई आपके घर के बाहर बेतरतीब वाहन खड़ा करके चला जाता है तो आप खुद ही उस गाड़ी का चालान करवा सकते हैं. विभाग द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम के नंबरों पर फोन करने के कुछ देर बाद उस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस पहुंच जाएगी. ट्रैफिक पुलिस मौके का मुआयना करके वाहन का चालान करेगी. साथ ही जिस प्रतिष्ठान के कारण लोगों को परेशानी हुई है, उन्हें नोटिस जारी करेगी.

इसे पढ़ें -मरीजों को कोरोना की गलत रिपोर्ट थमा रहे निजी लैब, होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.