ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:34 PM IST

लखनऊ में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/15-April-2023/up-luc-02-road-accident-pic-10166_15042023214217_1504f_1681575137_493.png
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/15-April-2023/up-luc-02-road-accident-pic-10166_15042023214217_1504f_1681575137_493.png

लखनऊ: राजधानी में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में 2 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा इटौंजा थानां में पोते के साथ दवा लेने गई महिला की बाईक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा पीजीआई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग की मौके मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इटौंजा पुलिस के मुताबिक मानपुर निवासी महेश्वरी देवी सुबह पोते सौरभ के साथ दवा लेने लॉरी कार्डियोलॉजी गई थी. दोपहर के समय घर लौटते वक्त इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में महेश्वरी देवी की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक सवार सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी के वसेरा-2 राप्ति इंक्लेव निवासी रेलवे से टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त ब्रजमोहन (74) पत्नी मन्जू (65) के साथ ऑटो से बंगला बाजार स्थित बैंक में रुपये निकालने जा रहे थे. सुबह वह पीजीआई स्थित वृन्दावन योजना के पास ही पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ब्रजमोहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ब्रजमोहन की पत्नी मंजू और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक ब्रजमोहन के बेटे साहिल जयसवाल के मुताबिक हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार पीछे आ रही स्कार्पियों में बैठक कर फरार हो गए. जबकि चालक फॉर्च्यूनर लेकर भाग निकला. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश सिंह के मुताबिक मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फुटेज में आई स्कार्पियो के नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.