ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident : एमबीए छात्र को मौत बनकर घसीट ले गई तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:46 PM IST

लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार की वजह से बाइक सवार एमबीए छात्र की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक मौके से भाग निकला है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए सुराग तलाशे जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के प्लासियो माल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने बाइकसवार एमबीएम छात्र को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. छात्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

वृंदावन कॉलोनी निवासी पुरुषार्थ त्रिपाठी (24) जयपुरिया इंस्टीट्यूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. पुरुषार्थ त्रिपाठी के पिता अमरेश त्रिपाठी देवरिया स्थित डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं. परिवार में मां नीलम व छोटी बहन सृजन है. गुरुवार शाम पुरुषार्थ कॉलेज से घर लौट रहा था. शहीद पथ पर प्लासियो माल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें पुरुषार्थ की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाली बीएमडब्ल्यू कार काले रंग की थी. कार के शीशे पर लाल रंग से कुछ लिखा भी था और बोनट के पास कोई झंडा भी लगा था. लोगों के मुताबिक टक्कर के बाद कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी थी, जिससे छात्र बाइक समेत कार में फंसकर घिसटता चला गया. राहगीरों के शोर मचाने पर कार चालक ने रुक कर छात्र और बाइक को कार से अलग किया और भाग निकला. पुलिस के पहुंचने पर गंभीर हालत में पुरुषार्थ को डाॅ. राम मनोहर लोहिया संस्थान पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मां-बेटे को बाइकसवार ने मारी टक्कर, मां की मौत

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में साइकिल से सब्जी लेकर बाजार से लौट रहे मां-बेटे को तेज रफ़्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि बेटे को चोटें आई हैं. इंस्पेक्टर काकोरी प्रवीण कुमार के मुताबिक ग्वालियर निवासी मजदूर राहुल रावत साइकिल से मां (रानी) के साथ बाजार में सब्जी लेकर घर लौट रहा था. पान खेड़ा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पीछे बैठी रानी उछलकर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के ढेर पर गिर गई. जिससे सिर में गंभीर चोटें आ गईं. राहगीरों की मदद से उसे ट्रामा ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाइकसवार युवक की शिनाख्त की जा रही है. परिजनो की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है


यह भी पढ़ें : Watch : घंटाघर के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल, राहगीरों ने चालक को मारपीट कर किया लहूलुहान

Lucknow News : ई रिक्शा चालक को रौंदने वाली फॉर्च्यूनर बरामद, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 6, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.