ETV Bharat / state

Lucknow Accident में टैंकर की टक्कर से भाजपा नेता के दो बेटों की मौत, आईआईटी और बीए के थे छात्र

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:52 PM IST

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता के दो बेटों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद में भाई को स्कूल छोड़ने जा रहे दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाजपा नेता सुनील कश्यप के बेटे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया. दोनों भाइयों में एक आईआईटी और एक बीए का छात्र था.



पुलिस के मुताबिक दूध लेकर मलिहाबाद की तरफ से लखनऊ जा रहे टैंकर ने सामने से इलेक्ट्रिक बाइक से आ रहे सहिलामऊ गांव निवासी भाजपा नेता सुनील कश्यप के बड़े बेटे सचिन (19) और विपिन (16) को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सचिन उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा. जबकि विपिन बाइक सहित टैंकर के नीचे आ गया. जिससे उस पर टैंकर का अगला पहिया चढ़ गया. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सचिन आईआईटी का छात्र था. वह रहीमाबाद के एक कॉलेज से पढ़ाई कर था. कुछ वर्ष पूर्व पालेसर के पट्टे से उसका एक हाथ कट गया था. जिसकी वजह से मझला भाई बीए का छात्र विपिन उसे स्कूल छोड़ने जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. टैंकर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महमूदनगर और सहिलामऊ के बीच हाइवे निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते दोनों साइड के वाहन एक ही तरफ से निकलते हैं.मंगलवार को तेज रफ्तार दूध लदे टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया था. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. हादसा होने के बाद चालक टैंकर छोड़ कर मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा, पुलिस से की धक्का-मुक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.