ETV Bharat / state

Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:44 PM IST

राजधानी लखनऊ में दो डंपरों की टक्कर से एक डंपर में भीषण आग लग गई. हादसे में एक वाहन के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे वाहन के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

dumpers Driver burnt alive
dumpers Driver burnt alive

Lucknow Accident News : दो डंपरों में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत.

लखनऊ : लखनऊ में मंगलवार को 2 डंपरों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद एक डंपर में भीषण आग लग गई. इससे एक चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे डंपर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ के गोसाईंगंज जेल रोड स्थित इंदिरा नहर पर मंगलवार की सुबह तड़के दो डंपरों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक डंपर चालक डंपर में ही फंस गया. देखते ही देखते डंपर में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत डंपर चालक की पहचान कुशीनगर निवासी गोविंद के रूप में हुई है. गोविंद डंपर में माल लादकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान दूसरे डंपर से भीषण टक्कर हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत गोसाईंगंज पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद कई घंटों तक आवागमन ठप रहा.



एडीसीपी दाक्षिणी सशांक सिंह ने बताया कि दो डंपरों की आमने सामने टक्कर हुई थी. इस हादसे में एक डंपर में टक्कर के बाद आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में चलती ऑडी कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Last Updated : Jun 7, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.