ETV Bharat / state

अलविदा की नमाज के दौरान लखनऊ में बदला रहेगा यातायात, जानें रूट डायवर्जन

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रमजान का आखिरी जुमा (शुक्रवार) को लखनऊ शहर में यातायात परिवर्तन किया गया है. शिया समुदाय द्वारा 12.45 बजे आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा एवं सुन्नी समुदाय द्वारा दोपहर एक बजे टीले वाली मस्जिद पर नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान यातायात में बदलाव रहेगा.

लखनऊ : रमजान माह का आखरी जुम्मे की नवाज शुक्रवार को है. इसको लेकर शहर में रूट डायवर्जन किए गए हैं. जुमा (अलविदा) के अवसर पर शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में‌ एकत्र होकर नमाज अदा करते हैं. शिया समुदाय द्वारा 12.45 बजे आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा एवं सुन्नी समुदाय द्वारा समय 13:00 बजे टीले वाली मस्जिद पर नमाज अदा की जाएगी. इस अवसर पर यातायात में बदलाव रहेगा. डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूल वाहन, शव वाहन को निकलने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस की अनुमति लेनी होगी. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंबर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.


डायवर्जन सुबह 10 बजे से रहेगा

सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग ओव ब्रिज से बायें मुड़कर निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेंगे. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. हरदोई रोड व बालागंज से आने वाला यातायात बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने होकर चौक चौराहा, मेडिकल काॅलेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होते हुए बड़ा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू), शाहमीना या नीबू पार्क (समी गेट चौकी चौराहे नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नीबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. नीबू पार्क फ्लाईओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

चौक तिराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल कास (कमला नेहरू) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहे से सामान्य यातायात फूल मंडी, खुनखुन जी गर्ल्स काॅलेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मेडिकल काॅलेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा पाएगा. यह यातायात मेडिकल कालेज, या डालीगंज पुल आईटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस जीप, कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन आईटी, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसे पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा की ओर नही जा सकेंगी. यह यातायात शाहमीना तिराहे से बॉयें मेडिकल काॅलेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

ड्रोन से होगी निगरानी, बिना वर्दी पुलिस रहेगी मुस्तैद

अलविदा की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 29439 मस्जिदों व 3865 ईदगाहों में अलविदा की नमाज अदा की जाएगी. अलविदा की नमाज के दौरान कोई अव्यवस्था ना होने पाए इसको लेकर पुलिस फोर्स ने तैयारियां कर ली हैं. उत्तर प्रदेश में 2933 संवेदनशील हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिनको 849 जोन व 2407 सेक्टर में बांटकर फोर्स की तैनाती की गई है. इसके लिए पहले से 2669 पीस कमेटियों की बैठक की गई हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है.. सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक तथ्यों फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

अलविदा की नमाज के दौरान 249 पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 5 कंपनी सीआरपीएफ तैनात की गई है. साथ ही 700 उपनिरीक्षक को भी फील्ड में तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे वाला ड्रोन कैमरे से भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रखी जाएगी. त्वरित कार्यवाही के लिए 4800 चार पहिया पीआरवी गाड़ियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भीड़-भाड़ व हॉट स्पॉट एरिया में बिना वर्दी में महिला व पुरुष जवान तैनात रहेंगे. साथ ही पुलिस कर्मचारियों को बॉडी वार्म कैमरे दिए गए हैं. जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर कैमरे की सहायता से समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी.


यह भी पढ़ें : Terrorist Attack on Army Vehicle: पुंछ-जम्मू एनएच पर सेना के वाहन पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से लगी आग, पांच जवान शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.