ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 34 पहुंची एक्टिव केस की संख्या

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:24 PM IST

यूपी में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही लखनऊ में भी केसों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 13 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat


लखनऊ : कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को 13 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. वहीं सात मरीज कोविड से स्वस्थ्य हुए. जबकि गुरुवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था. शहर के अलग-अलग इलाकों के लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है. लखनऊ में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गई है.

अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद व गोमतीनगर में एक-एक मरीज संक्रमण की चपेट में हैं. इंदिरानगर में एक महिला और पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत दो लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस माह एक दिन में सबसे ज्यादा लोग कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं. अभी तक अधिकतम पांच लोग वायरस की जद में आ चुके हैं. रोजाना 800 से 1000 लोगों की कोरोना जांच हो रही है.

पांच मरीज ठीक हुए : कोरोना को मात देने वालों को संख्या में भी वृद्धि हो रही है. पांच मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. लखनऊ में कोविड के 27 एक्टिव मरीज हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सेहत का खयाल रखें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश होने पर डॉक्टर की सलाह लें. जांच कराने में हिचकें नहीं. खुद को आइसोलेट रखें. ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतना जरूरी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड़भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें और सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.

यह भी पढ़ें : Chittorgarh Rape and Murder Case : 3 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को मृत्युदंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.