ETV Bharat / state

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हाथी के सैर सपाटे पर अखिलेश ने चुटकी, बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चलता तो क्या होता...

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 5:58 PM IST

etv bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हाथी

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुणवत्ता संबंधित सवाल उठाए हैं. कुछ दिनों पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लोकार्पण के कुछ समय बाद ही सर्विस लेन पर सड़क ढह गई थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लोकार्पण के कुछ समय बाद ही सर्विस लेन पर सड़क ढह गई थी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार से गुणवत्ता संबंधित सवाल पूछा था. इसको लेकर सरकार ने जवाब दिया था कि जब आगरा एक्सप्रेसवे नया-नया बना था, तब वहां भी सड़क ढह गई थी और एक कार गड्ढे में चली गई थी.

इस मामले का पटाक्षेप होने के कुछ दिनों बाद ही बीती शाम 29 जुलाई को मोहर्रम के आयोजन में भाग लेने के लिए एक महावत हाथी लेकर जा रहा था. इस दौरान हाथी अचानक एक्सप्रेसवे पर आ गया. इस मामले को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.

etv bharat
अखिलेश यादव का ट्वीट

इसे भी पढ़े-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, दिया ये बड़ा बयान

इस घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत 'आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे' पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता. वह खुद खंडित होता. एक्सप्रेसवे सुरक्षा कहां है?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 30, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.