ETV Bharat / state

लखनऊ में भारी बारिश, आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 8:08 AM IST

Etv Bharat
Lucknow District Magistrate closed schools Heavy rain expected in UP लखनऊ के सभी स्कूल बंद लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी स्कूल बंद कर दिये लखनऊ के जिलाधिकारी का आदेश लखनऊ में बारिश लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार Heavy rain in UP जिलाधिकारी ने राजधानी के सभी स्कूलों को बंद किया

लखनऊ में बारिश की संभावना को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी स्कूल बंद कर दिये (Lucknow District Magistrate closed schools due to Heavy rain).

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश ( Heavy rain in UP) को देखते हुए जिला अधिकारी राजधानी के सभी के स्कूलों को सोमवार के लिए बंद कर दिया है. इस संबंध में लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार की सुबह आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है की मौसम विभाग की ओर से जारी की गई बिजली गिरने के करने के साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी तथा लखनऊ में पिछले कुछ घंटे से खराब मौसम के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार सुबह ही सभी विद्यालयों ने अभिभावकों को फोन के माध्यम से विद्यालयों में अवकाश घोषित (Lucknow District Magistrate closed schools due to Heavy rain) होने की सूचना भेज दी है. वहीं जिलाधिकारी ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि आदेश के बाद भी अगर कोई विद्यालय बच्चों को बुलाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. राजधानी लखनऊ में रविवार की रात से हो रही बारिश सामान्य से काफी अधिक रिकॉर्ड की गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगस्त में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन अब सितंबर में बारिश भरपाई कर सकती है.

लखनऊ में बीते 12 घंटे में करीब 19 मिली मीटर की बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें से 15 जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, इटावा, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 16 जिलों आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में मध्यम व हल्की बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दर्ज कराई MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR, सीएम योगी से न्याय की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.