ETV Bharat / state

अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए मोहान रोड पर साइट ऑफिस बनाएगा LDA

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:08 AM IST

अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) लखनऊ में मोहान रोड योजना के पास साइट ऑफिस बनाएगा.

Etv Bharat
लखनऊ में मोहान रोड योजना

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी प्रस्तावित मोहान रोड योजना के आसपास हो रही अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए साइट ऑफिस बनाने का निर्णय लिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को मोहान रोड योजना व बसंतकुंज योजना का निरीक्षण किया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि यहां साइट ऑफिस बनाना आवश्यक है. बैठक में उन्होंने मोहान रोड योजना के लिए प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गयी भूमि व आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण/प्लाटिंग पर नाराजगी जताते हुए इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.


पारिजात व पंचशील अपार्टमेंट में विकास के अवशेष कार्य एक महीने में होंगे पूरे

पारिजात अपार्टमेंट एवं पंचशील अपार्टमेंट में कराये जा रहे विकास कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देशित किया कि आगामी 15 मई तक समस्त अवशेष कार्यों को हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित फर्म/ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पारिजात अपार्टमेंट के सम्बंध में निर्देशित किया कि बेसमेंट में रैम्प शिफ्टिंग के कार्य को 15 अप्रैल तक पूर्ण कराकर अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए. उन्होंने कहा कि कम्पाउंड के मुख्य तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाये जाएं. साथ ही पार्क में झूले आदि लगाने के लिए अवस्थापना मद से एस्टिमेट तैयार कराया जाए. समीक्षा में पाया गया कि अपार्टमेंट में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत पाइप डाले जा चुके हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने पिट्स की सफाई कराके 30 अप्रैल तक इसे संचालित करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि वाॅटर टैंक में ओवर फ्लो से पानी की बर्बादी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए पानी की टंकियों में ऑटोमैटिक सेंसर पैनल लगाए जाएं. इसके अतिरिक्त केबल कनेक्शन के कार्य के लिए शीघ्र आगणन बनाकर कार्य शुरू कराया जाए. इस क्रम में क्लब हाउस में एयर कंडीशन व काॅरिडोर में लाइट्स लगवाने का कार्य भी करा लिया जाए. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि समस्त अवशेष कार्यों को हर हाल में 15 मई तक पूर्ण करा लिया जाए तथा जिन फर्मों का कार्य पूर्ण हो गया है. उनके कर्मचारियों को तत्काल परिसर से हटा दिया जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ से सिंथिया मैकैफ्री ने की मुलाकात, बोलीं- यूपी में काम करने का अनुभव अच्छा रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.