ETV Bharat / state

Lucknow Nagar Nigam: हाउस टैक्स जमा करने में देरी पड़ सकती है महंगी, 1 अप्रैल से देना होगा यह ब्याज

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 11:00 AM IST

अप्रैल से लखनऊवासियों की जेब का बोझ बढ़ने जा रहा है. अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो तत्काल कर दे. 1 अप्रैल से हाउस टैक्स जमा करना महंगा पड़ेगा.

etv bharat
Lucknow Nagar Nigam

लखनऊ: 1 अप्रैल से लखनऊवासियों की जेब का बोझ बढ़ने जा रहा है. अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो तत्काल कर दे. 1 अप्रैल से हाउस टैक्स जमा करना महंगा पड़ेगा. असल में लखनऊ नगर निगम की तरफ से 1 अप्रैल से बकाए पर 12% तक ब्याज वसूलने का फैसला लिया गया है.

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) में करीब 5.60 लाख भवन हैं. 28 मार्च तक करीब तीन लाख आठ हजार भवन स्वामियों ने ही अपना हाउस टैक्स (House tax) जमा किया है. 31 मार्च तक यह संख्या तीन लाख 10000 तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. बावजूद इसके ढाई लाख से ज्यादा का हाउस टैक्स बकाया रह जाएगा.

नगर निगम के अधिकारियों की माने तो अभी तक करीब 272 करोड रुपए गृह कर के रूप में जनता से लिए जा चुके हैं. वर्तमान वित्त वर्ष का लक्ष्य 300 करोड़ रुपए तक का है. जानकारों की माने तो पिछले वर्ष करीब 270 करोड रुपए ही इकट्ठे हो पाए थे. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि जिन्होंने अभी तक अपना गृह कर जमा नहीं किया है वह 31 मार्च तक जमा कर दें.


ऐसे कर सकते हैं जमा: हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्थाएं की हैं. संबंधित व्यक्ति जोनल कार्यालय के काउंटर पर कैश के रूप में या चेक के माध्यम से हाउस टैक्स जमा कर सकता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से हुई हाउस टैक्स जमा करने की व्यवस्था की गई है.

- हाउस टैक्स देने के लिए ऑनलाइन माध्यम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एनईएफटी, आरटीजीएस या पेटीएम के माध्यम से घर बैठे यह कर जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ लखनऊ नगर निगम की वेबसाइट पर जाना होगा.

- मोबाइल पर हाउस टैक्स के लिए आए एसएमएस के माध्यम से भी पैसे जमा किए जा सकते हैं. S.m.s. में हाउस टैक्स जमा करने के लिए एक लिंक आया होगा. उस के माध्यम से आप लखनऊ नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपना टैक्स भर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.