ETV Bharat / state

अस्पताल में बढ़े बुखार के मरीज, डेंगू के मिले 20 मरीज

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:55 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी के अलीगंज, गोमतीनगर और फैजुल्लागंज में डेंगू के अधिक मरीज मिल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: राजधानी के कई क्षेत्रों में रविवार को डेंगू के 20 मरीज मिले. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चन्दरनगर में 03, सिल्वर जुबली में 03, इन्दिरानगर में 05, एन के रोड में 02, सरोजनीनगर में 01, अलीगंज में 04, टूडियागंज में 01, ऐशबाग में 01 केस मिला. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लगभग 1100 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया. कुल 12 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. वहीं, अस्पताल में भी बुखार से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ गई है. वहीं, बुखार के मरीजों में 600 फीसदी का इजाफा हुआ है.

राजधानी में डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने आलमबाग, चौक, इन्दिरानगर, हजरतगंज, सरोजनीनगर, अलीगंज, टूडियागंज, ऐशबाग के विभिन्न वार्डो के आस-पास के क्षेत्रो का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को उन्होंने कुछ निर्देश दिए. घर के आस-पास पानी जमा न होने देने, पानी से भरे हुए बर्तन और टंकियों को ढंक कर रखने. हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली कर साफ कपड़े से पोछने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, मच्छरदानी में रहने और डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी गई.

सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओपीडी में करीब 600 फीसदी बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. वहीं, लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने मरीजों की डेंगू की एलाइजा जांच कराई जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. साथ ही प्लेटलेट्स की भी डिमांड बढ़ गई है. पहले जहां 150 यूनिट प्लेटलेट्स की रोज जरूरत पड़ती थी. वह अब बढ़कर 350 से ऊपर हो गई है.

अलीगंज, गोमतीनगर और फैजुल्लागंज में मिले डेंगू के अधिक मरीज
राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में डेंगू का कहर जमकर बरपा है. वैसे तो शहर का एक भी ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां डेंगू के मरीज न मिले हो. कई ऐसे इलाके हैं, जहां रोजाना 2 से 4 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. वर्तमान में शहर में कुल 332 डेंगू संक्रमित मरीज हैं. राजधानी के अलीगंज, गोमतीनगर और फैजुल्लागंज में अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. बीते रविवार को रेडक्रास, अलीगंज, काकोरी, सिलवर जुबली, टूडियागंज, मलिहाबाद, इन्दिरानगर, चिनहट, एनके रोड, आलमबाग इलाके से कुल 20 डेंगू मरीज मिले थे. जबकि बीते रविवार को कुल 3472 घरों और विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया था.

इसे भी पढ़े-राजधानी में मिले 34 नए डेंगू मरीज, अस्पतालों में बढ़े बुखार के मरीज

बढ़े बुखार के मरीज: सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बड़ी संख्या में रोजाना करीब 300 से अधिक बुखार के मरीज दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. इन बुखार के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं.

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि 6 मरीज भर्ती हैं. वहीं, रोजाना 5 से 6 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक अस्पताल में 16 मरीज है. वहीं, रोजाना 15 से 20 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. जबकि पहले प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ती थी. वहीं, सिविल अस्पताल सीएमएस डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक डेंगू के करीब 3 मरीज भर्ती है. रोजाना 8 से 10 लोग प्लेटलेट्स लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर में बुखार से 20 दिन में 10 लोगों की हुई मौत, कई परिवारों ने किया पलायन

Last Updated : Oct 10, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.