ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : मोहनलालगंज की कृष्णा काॅलोनी में मिला युवक का शव

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:34 PM IST

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा काॅलोनी में शुक्रवार को रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. युवक की शिनाख्त गोपालखेड़ा मजरा पुरसैनी थाना मोहनलालगंज निवासी जरनैल सिंह के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कृष्णा काॅलोनी में शुक्रवार को रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में औधे मुंह शव पड़ा मिला. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस शव ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. एसीपी राज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है.


जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कस्बे में कोतवाली के पीछे स्थित कृष्णा काॅलोनी में शुक्रवार की दोपहर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में कुछ राहगीरों ने एक युवक का शव देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. शव मिलने की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से एक एविल इजेंक्शन की खाली शीशी व यूज हुई सिरिंज, तम्बाकू की फटी हुई पुड़िया, जली हुई सिगरेट के कुछ टुकड़े, एक लोहे की चेन, एक माचिस व जली हुई मोमबत्ती, खाली अग्रेंजी शराब की शीशी मिली है. युवक की जामा तलाशी में पैंट की जेब से 54 रुपये मिले. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा युवक की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे बुजुर्ग अजीत सिंह निवासी गोपालखेड़ा मजरा पुरसैनी थाना मोहनलालगंज ने युवक की शिनाख्त अपने बेटे जरनैल सिंह (40वर्ष) के रूप में की.

Lucknow Crime News : मोहनलालगंज की कृष्णा काॅलोनी में मिला युवक का शव
Lucknow Crime News : मोहनलालगंज की कृष्णा काॅलोनी में मिला युवक का शव

एसीपी राज कुमार सिहं ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कु प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि जरनैल सिंह अत्यधिक नशे का आदी था. नशे की ओवरडोज से मौत होने की आंशका है. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पोते के सिर पर कंधा रख बिलख पड़े बुजुर्ग


बेटे जरनैल सिंह का शव मिलने की जानकारी के बाद बुजुर्ग पिता अजीत सिंह अपने पोते राजकरन के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां बेटे का शव देख वे बिलख पड़े और अपने पोते के कंधे पर सिर रोने लगे. बुजुर्ग पिता ने कहा उसके बुढापे की लाठी टूट गई. जरनैल सिंह का बड़ा भाई हीरा सिंह हत्या के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. अब दूसरे बेटे जरनैल की नशे की लत ने जान ले ली. जरनैल के परिवार में पत्नी दलजीत कौर, बेटा राजकरन व बेटी मुस्कान प्रीत कौर है.

यह भी पढ़ें : पूजन सामग्री के विसर्जन के दौरान गंगा में 2 लड़कियां डूबीं, 5 को सुरक्षित निकाला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.