ETV Bharat / state

शिक्षक पुरस्कार के लिए 75 जनपदों के शिक्षकों की सूची जारी, पांच सितंबर को होंगे सम्मानित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 1:45 PM IST

यूपी शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है, इसमें प्रत्येक जिले से शिक्षकों को चुना गया है. चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : पांच सितंबर को 'शिक्षक दिवस' पर राज्य सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची बुधवार देर रात जारी कर दिया है. अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जारी सूची में 75 जनपदों से 75 शिक्षकों के नाम पर अनुमोदन प्रदान किया गया है. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. विजेताओं की सूची जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 'शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए गठित राज्य स्तरीय चयन समिति ने 16 से 21 अगस्त तक लगातार बैठक कर 75 जिलों के 75 शिक्षकों के नाम का अनुमोदन प्रदान किया है.'

शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी



अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से जारी सूची के मुताबिक. अलीगढ़ से संजीव कुमार शर्मा, अंबेडकर नगर से श्वेता सिंह, अमेठी से राजेश सिंह, अमरोहा से सुमन रानी, औरैया से रश्मि, आगरा से वर्षा, अयोध्या से श्रीप्रकाश पाठक, आजमगढ़ से राजेंद्र लाल, बागपत से रीना रानी, गाजियाबाद से डॉ. कविता वर्मा, गाजीपुर से गायत्री राय, गोंडा से रखा राम, गोरखपुर से मनोज कुमार, हाथरस से नीलम सिंह, हमीरपुर से मंजीत, हापुड़ से राजकुमार सिंह, हरदोई से मंजू वर्मा, जालौन से उदय करन राजपूत, जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव, झांसी से प्रदीप सेन, कन्नौज से रामशरण शाक्य, कानपुर देहात से शैलेंद्र कुमार, कानपुर नगर से डा. पूजा यादव, कासगंज से नीतू यादव, कौशांबी से शालिनी कुशवाहा, कुशीनगर से सुधीर कुमार श्रीवास्तव, लखीमपुर खीरी से ओमप्रकाश, ललितपुर से डा. दीपा सिंधी, लखनऊ से नीति यादव, सिद्धार्थनगर से रामकृपाल पासवान, सीतापुर से ममता देवी.

शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षकों की सूची जारी

इसके अलावा सोनभद्र से सुमन सिंह, सुल्तानपुर से कांति सिंह, उन्नाव से प्रज्ञा त्रिवेदी, वाराणसी से डा. कुंवर पंकज सिंह, महाराजगंज से प्रभुनाथ प्रसाद, महोबा से राम कुमारी नायक, मैनपुरी से निशंक जैन, मथुरा से नरेंद्र कुमार, मऊ से रामविलास भारती, मेरठ से रीना, मिर्जापुर से मधुरिमा तिवारी, मुरादाबाद से सरिता देवी, मुजफ्फरनगर से चंद्रकांत, पीलीभीत से निरंजन शर्मा, प्रतापगढ़ से श्वेता सिंह, प्रयागराज से श्वेता सिंह, रायबरेली से सविता सिंह, रामपुर से डा. सुमन अरोड़ा, सहारनपुर से प्रतिभा यादव, संभल से शबाना, संत कबीर नगर से अनीता त्रिपाठी, शाहजहांपुर से समीक्षा, शामली से विकास राठी, श्रावस्ती से डा. आनंद कुमार, बहराइच से हेमंत कुमार यादव, बलिया से शंकर कुमार रावत, बलरामपुर से बृजेश कुमार, बांदा से कृष्ण पाल सिंह, बाराबंकी से विवेक मिश्रा, बरेली से पुष्पा अरुण, बस्ती से शिव प्रसाद, भदोही से समर बहादुर, बिजनौर से राम अवतार, बदायूं से मनीष कुमार, बुलंदशहर से रिंकू सिंह, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, चित्रकूट से राजकुमार, देवरिया से नित्यानंद चौबे, एटा से बिम्बसार बौद्ध, इटावा से संतोष, फर्रुखाबाद से आकांक्षा अग्निहोत्री, फतेहपुर से चंपा, फिरोजाबाद से लूबना व गौतमबुद्ध नगर से गीता यादव का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: जौनपुर के स्नेहिल कुंवर को प्रदेश में मिला चौथा स्थान

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: कानपुर की निशि क़ो पहली रैंक, पिता चलाते हैं पान की गुमटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.