ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संभावित 135 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, मांगी गई आपत्तियां

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:28 AM IST

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022-23 की परीक्षा के लिए केंद्रों (135 exam centers of UP Board) का निर्धारण कर दिया गया है. संभावित केन्द्रों की सूची भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022-23 की परीक्षा के लिए केंद्रों (135 exam centers of UP Board) का निर्धारण कर दिया गया है. संभावित केन्द्रों की सूची भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ऐसे में सूची में जिन केंद्रों का नाम है उसको लेकर कोई आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है.

सूची करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) राकेश कुमार ने बताया कि संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची कर दी गई है. इस सूची में कॉलेजों को लेकर कोई अगर आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है. डीआइओएस ने बताया कि ये आपत्ति छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को भी दर्ज करवा सकते हैं.

डीआइओएस ने बताया कि जो भी आपत्तियां दर्ज करवानी हैं उसके लिए ऑनलाइन विकल्प दिया गया है. (boardexam2023.lko@gmail.com) पर एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 14 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती है. इसके बाद निर्धारित समय में इन आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल केंद्रों की सूची जारी की जाएगी.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दो दिनों के बाद आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी, हालांकि इस बारे में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्रा कहते हैं कि आपत्तियां दर्ज कराने का कम से कम एक सप्ताह का मौका दिया जाना चाहिए था, हालांकि इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होनी है ऐसे में केंद्रों की सूची जल्द ही फाइनल करनी है.

135 केन्द्रों पर होगी परीक्षा : डीआईओएस ने बताया कि कुल 135 केंद्रों की सूची (135 exam centers of UP Board) जारी की गई है. इसमें अगर आपत्तियों के बाद कुछ कैंसिल भी होते हैं तो 120 केन्द्रों पर परीक्षा होना तय है. क्योकि इस बार पिछली बार की अपेक्षा 10 हजार परीक्षार्थी राजधानी में बढ़ गए हैं. डीआईओएस के मुताबिक, इस बार एक लाख 1500 करीब परीक्षार्थियों की संख्या है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी को रास आया सियासी एक्सपेरिमेंट, सपा को मिला थोड़ा फायदा, कांग्रेस के सभी प्रयोग फेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.