ETV Bharat / state

शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने मारी गोली, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:24 PM IST

राजधानी लखनऊ के जेहटा चौराहे स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगो ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटनास्थल से पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला है.

शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने मारी गोली
शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने मारी गोली

लखनऊ: राजधानी के जेहटा चौराहे स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन से मंगलवार देर शाम को कुछ दबंगों से मारपीट होने लगी. इससे दबंगों ने सेल्समैन को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटनास्थल से पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला.

बीच बचाव करने गए सेल्समैन को मारी गोली
शराब की दुकान के सेल्समैन संदीप के अनुसार मंगलवार देर शाम को दुकान के बराबर में कैंटीन चला रहे रामकिशोर से करीब 6 दबंगों से किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी. मामले को देख कर शराब दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप दुबग्गा निवासी मारपीट कर रहे लोगों से बीच बचाव कराने के लिए दुकान के बाहर आ गया. सेल्समैन संदीप ने बताया तभी 6 साथियों के साथ मारपीट कर रहे उमराव खेड़ा निवासी मनीष यादव ने शराब की दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप को पेट में गोली मार दी. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया.

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं दो आरोपितों को वहां मौजूद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी भाग निकला.

इसे भी पढ़ें-कुएं में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत

सेल्समैन की हालत खतरे से बाहर
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि रोहित कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप द्वारा बीच बचाव किया गया, जिसमें मनीष यादव द्वारा रोहित कश्यप के गोली मारी गई है. रोहित कश्यप ट्रामा सेंटर में भर्ती है. इलाज चल रहा है जह उनकी हालत अब खतरे से बाहर है, जबकि मौके से मनीष यादव भाग गया और उसके साथी विशाल यादव एवं विशाल लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके से तीन बाइक भी कब्जे में ली गई हैं.

गिरफ्तारी के लिए टीमें की गई गठित
इस संबंध में एसीपी काकोरी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मौके से दो आरोपी विशाल यादव ,विशाल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी मनीष यादव अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.