ETV Bharat / state

लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, स्ट्रेचर पर लेटा मरीज चोटिल

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:52 AM IST

शुक्रवार को लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी (Lift falls in Lucknow Balrampur Hospital). इसमें स्ट्रेचर पर लेटा मरीज चोटिल हो गया. अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने कहा कि हादसे के वक्त लिफ्ट में कोई मरीज नहीं था.

Etv Bharat
बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी Lift falls in Lucknow Balrampur Hospital लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल Balrampur Hospital in Lucknow Lucknow News in Hindi

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में काफी समय से खराब पड़ी लिफ्ट को शुक्रवार को मरम्मत कर चालू किया गया. लापरवाही के चलते बिना परीक्षण के ही मरीजों का आना-जाना शुरू हो गया. लिफ्ट दो मंजिल की ऊंचाई से गिर (Lift falls in Lucknow Balrampur Hospital) गई. उस समय लिफ्ट के अंदर स्ट्रेचर पर लेटा मरीज घायल हो गया. उसका उपचार किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने मरीज के घायल होने से इनकार किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक न्यू बिल्डिंग के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज रमेश को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. तीमारदार मरीज को स्ट्रेचर पर लिटा कर लिफ्ट में मौजूद थे. तभी लिफ्ट टूट गई. देखते ही देखते लिफ्ट नीचे आ गिरी. इससे स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को कई जगह चोटे आईं हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा ही कि स्ट्रेचर भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मरीज को आनन-फानन में वॉर्ड में भर्ती करवा दिया गया. जहां उसकी हालात ठीक बताई जा रही है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की. मरीज के बारे में जानकारी नहीं दी गई कि उसे किस वॉर्ड में रखा गया है. साथ ही स्ट्रेचर को भी हटा दिया गया.

लिफ्ट बनने के बाद नहीं हुआ परीक्षण: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लिफ्ट काफी समय से खराब थी. शुक्रवार को उसकी रिपेयरिंग की गई. इसके बाद नियमानुसार उसका परीक्षण होना चाहिए. लोड की क्षमता अनुसार उसमें भार रखकर उसका परीक्षण होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. सीधे मरीजों के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल शुरू करा दिया गया.

सीएमएस ने कहा- लिफ्ट में नहीं था मरीज: लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital in Lucknow) के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा का कहना है कि लिफ्ट की रिपेयरिंग के बाद उसका परीक्षण किया जा रहा था. जब घटना हुई उस समय लिफ्ट को सही करने वाले लोग ही उसके अंदर मौजूद थे. मरीज के चोटिल होने जैसे कोई भी घटना नहीं हुई है. (Lucknow News in Hindi)

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका, फिर साली का किया रेप, नाखून उखाड़े, गुप्तांगों पर भी किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.