ETV Bharat / state

आईएएस ने सुशासन के व्यवहारिक पक्ष के बारे में बताया

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के अटल सुशासन पीठ लोक प्रशासन विभाग में 'सुशासन' (गुड गवर्नेंस) विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ. व्याख्यान में मुख्य वक्ता पवन कुमार आईएएस, विशेष सचिव, भाषा विभाग एवं निदेशक, संस्कृत संस्थान मौजूद रहे. इस दौरान सुशासन में नीति निर्माण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया.

लखनऊ विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर
लखनऊ विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर

लखनऊ: लविवि के अटल सुशासन पीठ लोक प्रशासन विभाग में मंगलवार को 'सुशासन' (गुड गवर्नेंस) विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ. व्याख्यान के मुख्य वक्ता पवन कुमार आईएएस, विशेष सचिव, भाषा विभाग एवं निदेशक, संस्कृत संस्थान थे.

लविवि परिसर में गुड गवर्नेंस पर हुआ व्याख्यान

आईएएस पवन कुमार ने सुशासन के व्यवहारिक पक्षों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान उन्होंने सुशासन में नीति निर्माण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मनोज दीक्षित, संयोजक, अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग ने की. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. दीक्षित ने सुशासन विषय के व्यवहारिक आयाम के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन दीप्ति शुक्ला और सौम्या दास ने किया. व्याख्यान में डॉ. अमित कुमार पांडेय, प्रो. एनएल भारती, डॉ. श्रद्धा चन्द्रा, डॉ. सुशील चौहान, उत्कर्ष मिश्र, अविनाश, डॉ. खुर्शीद और विभाग के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे.

खेल सामग्री खरीदने पर की गई चर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के प्रशासनिक भवन में में मंगलवार को प्रो. बंशीधर सिंह निदेशक की अध्यक्षता में डीन स्टूडेंट वेलफेयर का आयोजन कराया गया. इस दौरान अतिरिक्त कुलानशासक प्रो. मोहम्मद अहमद, विधि संकाय प्रमुख प्रो. सीपी सिंह, समन्वयक इंजीनियरिंग संकाय प्रो. आरएस गुप्ता, द्वितीय परिसर छात्रावास के समस्त प्रवोस्ट, द्वितीय परिसर के समस्त विभागों और संस्थानों के समन्वयक, इंचार्ज, एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो. राम मिलन, सचिव डाॅ. देशदीपक, डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव एवं निर्माण विभाग के पदाधिकारियों, छात्र प्रतिनिधि मौजूद थे. इन सभी के साथ द्वितीय परिसर के विकास कार्यों, खेल-कूद सामग्री क्रय करने और जिमनेजियम स्थापित करने के संदर्भ में परिचर्चा की गयी. .

परिचर्चा में ये निर्णय लिए गए

2. खेल के मैदान को पूर्णरूप से विकसित करने के साथ सुरक्षित बाउंड्रीवाल और समुचित प्रकाश की व्यवस्था.
3. परिसर में प्राकृतिक जलाशय का विकास और सुन्दरीकरण.
4. महिला छात्रावास द्वितीय परिसर में ओपेन जिमनेजियम का प्रस्ताव पारित किए जाने के साथ महिला छात्रावास में ओपेन जिमनेजियम के लिये स्थान का चयन किया गया.
5. द्वितीय परिसर के विकास के लिये एक विकास समिति का गठन किया गया.

इन सदस्यों को किया गया नामित

1. डाॅ. राज कुमार विधि संकाय.
2. डाॅ. अनुराग कुमार श्रीवास्तव (संयोजक) विधि संकाय.
3. डाॅ. अर्चना सिंह, प्रवोस्ट, डाॅ. बी .आर. अम्बेडकर महिला छात्रावास
4. डाॅ. चन्द्र सेन प्रताप सिंह, प्रवोस्ट कौटिल्य छात्रावास.
5. डाॅ. विनीत सक्सेना, आई. एम.एस .
6. डाॅ. दीपक गुप्ता, इंजीनियरिंग संकाय.
7. श्री उग्रसेन वर्मा, छात्र-प्रतिनिधि.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.