ETV Bharat / state

लखनऊ में विकास दुबे के घर पहुंची एलडीए की टीम

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:14 PM IST

शातिर अपराधी विकास दुबे के कानपुर स्थित आवास को ढहाए जाने के बाद अब प्रशासन की लखनऊ स्थित आवास पर नजर है. मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम विकास दुबे के लखनऊ स्थित आवास पर नाप-जोख करने पहुंची. मानक विहीन पाए जाने पर इस मकान पर भी एलडीए कार्रवाई करेगा.

लखनऊ स्थित विकास दुबे के घर पहुंची एलडीए टीम
लखनऊ स्थित विकास दुबे के घर पहुंची एलडीए टीम

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के लखनऊ स्थित आवास पर मंगलवार दोपहर 12 बजे नाप-जोख करने पहुंची. एलडीए के अधिकारी ने बताया कि इससे पहले वह यहां का मुआयना कर चुके हैं, लेकिन नक्शा न होने की वजह से इसकी नाप जोख नहीं कर पाए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार को बिल्डर द्वारा नक्शा दिए जाने के बाद आज फिर से नाप-जोख की जा रही है. लखनऊ स्थित विकास दुबे का मकान जे 424 बिल्डर द्वारा बनवाया गया है, इसमें चार मकान एक साथ बनवाए गए हैं, सभी की छतें ज्वाइंट है. सभी मकानों के रकबे लगभग बराबर हैं. बता दें कि विकास दुबे का मकान बंद है, इसलिए उनके पड़ोसियों के मकान के अंदर से जाकर विकास के मकान की नाप जोख की जा रही है.

लखनऊ स्थित विकास दुबे के घर पहुंची एलडीए टीम

आवास पर नाप लेने पहुंची एलडीए की टीम

विकास दुबे को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक विकास दुबे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी हालत में विकास दुबे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाह रही है. इसके लिए विकास दुबे की संपत्तियों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक टीम दोपहर 12 बजे विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर पर नपाई करने पहुंची. इस समय विकास दुबे का मकान बंद है. विकास दुबे का जो मकान बिल्डर द्वारा बनवाया गया था, उसमें चार मकान हैं, चारों के रकबे लगभग समान है. जिसको लेकर एलडीए की टीम विकास दुबे के पड़ोसियों के घर के अंदर से जाकर नपाई कर रही है. मानक विहीन पाए जाने पर इस मकान पर भी एलडीए कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Jul 7, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.