ETV Bharat / state

लापरवाहीः चारबाग रेलवे स्टेशन के पास बड़ी संख्या में मिला वोटर आईडी कार्ड

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:22 PM IST

मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभय चौहान ने कहा कि भारी संख्या में पहचान पत्रों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. संभावनाएं हैं कि किसी कर्मचारी से यह पहचान पत्र ले जाते हुए गिर गए हैं. इसमें कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मिला वोटर आईडी कार्ड
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मिला वोटर आईडी कार्ड

लखनऊः एमएलसी चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में निर्वाचन पहचान पत्र पड़े हुए पाए गए. जिम्मेदारों की इस लापरवाही से चुनाव की गंभीरता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभय चौहान ने कहा कि भारी संख्या में पहचान पत्रों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. संभावनाएं हैं कि किसी कर्मचारी से यह पहचान पत्र ले जाते हुए गिर गए हैं इसमें कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

etv bharat
वोटर आईडी कार्ड के साथ मिला लिफाफा
पहचान पत्रों का एमएलसी चुनाव से नहीं कोई लेना देनाएडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ में अभी तक इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जिस जगह पर यह पहचान पत्र मिले हैं, वहां पर एक लिफाफा भी मिला है. जिसमें हमीरपुर कलेक्ट्रेट का एड्रेस अंकित है. लिफाफे में इंदिरा नगर के अमित श्रीवास्तव का नाम भी अंकित है. इन पहचान पत्रों को एमएलसी चुनाव से भी जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. क्योंकि एमएलसी चुनाव इन पहचान पत्र के आधार पर नहीं डाले जाते हैं.

उन्होंने कहा कि लिफाफे पर अंकित एड्रेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लखनऊ से यह पहचान पत्र हमीरपुर कलेक्ट्रेट को भेजे गए होंगे, लेकिन या चारबाग में पार्सल करता की लापरवाही से गिर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.