ETV Bharat / state

KMCLU Convocation 2023: नूर फातिमा को 4 तो कार्तिकेय को 3 पदक मिलेंगे

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:45 AM IST

लखनऊ के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) के 7वें दीक्षांत समारोह में पदक धारकों की सूची फाइनल कर ली गई है. फाइनल सूची वेबसाइट kmclu.ac.in पर देखी जा सकती है.

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

लखनऊ: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को होगा. इस बार समारोह में मेधावियों को कुल 110 पदक वितरित किए जाएंगे. मंगलवार को विश्वविद्यालय की ओर से पदक धारकों की फाइनल सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट kmclu.ac.in पर जारी कर दी गई है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि आपत्तियों के बाद फाइनल सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. सूची के अनुसार, इस बार बीए ऑनर्स की मेधावी छात्रा नूर फातिमा को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती और चांसलर सहित 4 मेडल दिए जाएंगे. वहीं, बीएड के छात्र कार्तिकेय तिवारी ने भी वाइस चांसलर मेडल सहित 3 पदकों पर कब्जा जमाया है. इस बार दीक्षांत में विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया जाएगा. जिसकी तैयारियां चल रही है. इसके पहले सोमवार को हुई कार्य परिषद की बैठक के बाद दीक्षांत के मुख्य अतिथि के लिए तीन नामों को राजभवन भेजा गया है.

वाइस चांसलर सहित तीन मेडल पाने वाले कार्तिकेय तिवारी ने बताया कि उनके पिता स्व. जगदीश नारायण तिवारी सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर रहते हुए रिटायर हुए थे, मां पवन तिवारी गृहणी हैं. कार्तिकेय तिवारी के दो बड़े है, जिनमें से एक भाई आकाश तिवारी गोंडा में आरएसएस के प्रमुख और दूसरा भाई हाईकोर्ट में एआरओ के पद पर कार्यरत हैं. कार्तिकेय ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही कॉलेज के माध्यम से कल्चरल एक्टिविटीज में ज्यादा हिस्सा लिया. उनकी इच्छा आगे सिविल सेवा में जाकर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करने की है. इसके लिए वह सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहे हैं.

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती और चांसलर सहित चार पदक बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) फैकल्टी की नूर फातिमा को दिया जा रहा है. नूर फातिमा ने बताया कि उनके पिता इशरत अली किसान हैं. वह दुबग्गा इलाके से 3 बार प्रधान भी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए इन अरेबिक कर रही हैं. उनका कहना है कि वह शिक्षिका बनना चाहती हैं. उन्हें पढ़ना और पढ़ान बहुत ही पसंद है. नूर फातिमा का कहना है कि स्टोरी लिखना काफी पसंद है. उनका लक्ष्य पीएचडी करना है.

ये भी पढ़ेंः AKTU Vice Chancellor प्रोफेसर पीके मिश्रा ने इस्तीफा दिया, जांच से थे नाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.