ETV Bharat / state

CAT 2021:17 दिनों में चाहिए 99 परसेंटाइल तो यह फार्मूला दे सकता है फायदा

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:03 PM IST

CAT 2021
CAT 2021

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. सिर्फ 17 दिन का समय है. लखनऊ के Fundamakers इंस्टिट्यूट के निदेशक और कैट विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि अगर छात्र अंग्रेजी के सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ गलतियों से बचना होगा.

लखनऊ: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT)-2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. जिसमें अब सिर्फ 17 दिन का समय है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ के Fundamakers इंस्टिट्यूट के निदेशक और कैट विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह से बात की और उनसे इस परीक्षा में सफल होने के तरीके जानें. उनका कहना है कि अगर छात्र अंग्रेजी के सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ गलतियों से बचना होगा. उनका कहना है कि इस सेक्शन की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को दो बातों का ध्यान रखना होगा.

2 सेक्शन में कुल 26 सवाल
दरअसल, CAT का अंग्रेजी पोर्शन दो सेक्शन में बंटा हुआ है. एक वर्बल एबिलिटी और दूसरा रीडिंग कंप्रीहेंशन. पिछली परीक्षा में इस सेक्शन में कुल 26 सवाल पूछे गए. जिन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिला. वर्बल एबिलिटी (VARC) के सेक्शन में लगभग 8 सवाल पूछे जाते हैं. इसमें तीन सवाल पैरा जंबल, तीन सवाल पैरा समरी और 2 सवाल ओड वन आउट से पूछे जाते हैं. इसी तरह, बाकी के करीब 26 सवाल रीडिंग कंप्रीहेंशन पर आधारित होते हैं. इसमें अमूमन अगर 3 पैसेज दिए जाते हैं तो सभी पर आधारित 6-6 सवाल पूछे जाते हैं. अगर पैसेज की संख्या चार होती है तो हर पैसेज से पूछे जाने वाले सवालों की संख्या बदल जाती है. अमूमन दो पैराग्राफ से 5-5 सवाल और बाकी दो से चार-चार सवाल पूछे जाते हैं.

CAT 2021 में इन बातों का रखें ध्यान
पैराजंबल है थोड़ा मुश्किल
विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह कहते हैं कि आमतौर पर देखने को मिलता है कि छात्र वर्बल एबिलिटी में पैराजंबल को ज्यादा समय देते हैं. इन सवालों में ऑप्शन नहीं होते. ऐसे में गलती की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. एक्यूरेसी लाना बेहद मुश्किल काम होता है. अगर आपने अभी तक इस सेक्शन पर ध्यान नहीं दिया है तो आगे इस पर समय बर्बाद करने से बचें. कैट विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि पैराजंबल के बजाए छोटे चैप्टर जैसे odd one out पर ज्यादा ध्यान दें. पैरा समरी भी काफी आसान साबित हो सकती है. सुझाव है कि इस पर ज्यादा जोर दें. वर्बल एबिलिटी में 8 में से अगर आप 5 से 6 सवाल 100 परसेंट एक्यूरेसी के साथ हल करते हैं तो यह बेहतर और प्रदर्शन होगा.
रीडिंग कंप्रीहेंशन में इन बातों का रखें ध्यान
विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह कहते हैं कि इस सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने की ट्रिक है. पैसेज देखने से पता चल जाएगा कि वह साइंस से है, साइकोलॉजी से है, पॉलिटिक्स से है. उसके आधार पर जो आपको आसान लगे उसके जवाब देने की कोशिश करें. सूर्य प्रताप सिंह कहते हैं, मुझे सोशियोलॉजी वाले पैराग्राफ ज्यादा आसानी से समझ में आते हैं, तो मैं पहले उस पैराग्राफ को पढ़कर उस पर आधारित सवालों के जवाब दूंगा. अंग्रेजी के सेक्शन में अगर आपने 17 से 18 सवालों के जवाब दिए हैं और 14 से 15 सवालों के जवाब पूरी तरह से सही है तो आप 99% चाहिए की उम्मीद लगा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.