ETV Bharat / state

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के बीच हुआ करार, मिल कर करेंगे यह काम

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:35 PM IST

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया है. इसके तहत पीजी छात्रों को ओरल कैंसर रोगियों की सर्जरी की तकनीकी जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन हुआ. केएसएसएससीआई (KSSSCI) में बीबीडीसीओडीएस (BBDCODS) के ओरो मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पीजी छात्रों के संरचित प्रशिक्षण की सुविधा के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, लखनऊ के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

केएसएसएससीआई और बीबीडीसीओडीएस के बीच एमओयू.
केएसएसएससीआई और बीबीडीसीओडीएस के बीच एमओयू.
हेड एंड नेक (ओएमएफएस) के पीजी छात्रों को ओरल कैंसर रोगियों की सर्जरी में अधिक तकनीकी कौशल मिल सके. समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान समारोह के दौरान दोनों संस्थानों ने इस बात पर जोर दिया कि मुंह के कैंसर के अग्रिम चरण में केवल सर्जिकल प्रक्रियाएं ही नहीं बल्कि प्रारंभिक चरण के रोगियों में मौखिक कैंसर की रोकथाम के लिए काम करने की जरूरत है. जिसके फलस्वरूप मुंह के कैंसर के मामलों में कमी लाई जा सके. इस दौरान दोनों संस्थाओं की ओर से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही समन्वयपूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया गया.
केएसएसएससीआई और बीबीडीसीओडीएस के बीच एमओयू.
केएसएसएससीआई और बीबीडीसीओडीएस के बीच एमओयू.


समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान समारोह में प्रो. राधा कृष्ण धीमन, निदेशक कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई), प्रो. पुनीत आहूजा, प्रिंसिपल बीबीडीसीओडीएस (बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज), प्रो. हेमंत गुप्ता, प्रमुख, ओएमएफएस और प्रो. हेमंत मेहरा, प्रो. सबुही कुरैशी, डीन, केएसएसएससीआई, प्रो. अनुपम वर्मा, सीएमएस, डॉ. शरद सिंह, संकाय प्रभारी (अनुसंधान) और डॉ. गौरव सिंह, एचओडी, हेड एंड नेक (ओएमएफएस) इस अवसर पर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.