ETV Bharat / state

कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है, सुधार समय की मांग : ज्योतिरादित्य सिंधिया

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:31 PM IST

कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ रही है. ताजा घटनाक्रम में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है. जानें पूरा मामला

कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत

ग्वालियर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सिंधिया का मानना है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कांग्रेस की जो स्थिति है उसका जायजा लिया जाना जरूरी है, जिससे कांग्रेस को आगे बढ़ाया जा सके.

गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया था कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों में जीत दर्ज नहीं करा पाएगी.

कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत

ये भी पढ़ें : खुर्शीद बोले - अधर में है कांग्रेस का भविष्य, BJP का तंज - राजनीति छोड़ दें राहुल

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मीडिया ने खुर्शीद के इसी बयान पर उनकी राय मांगी थी. इस पर सिंधिया ने कहा कि किस नेता का क्या बयान है और वह क्यों बोल रहा है, वह तो वह नहीं जानते हैं, लेकिन उनका ऐसा मानना है कि कांग्रेस को पार्टी के आत्म अवलोकन की सख्त जरूरत है.

बता दें, सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे थे. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा काम टिकट वितरण का था, बाकी का काम क्षेत्र का संगठन कर रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही वहां कांग्रेस को सफलता हासिल होगी.

Intro:ग्वालियर- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा बयान दिया है। सिंधिया का मानना है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन करने की जरूरत है वर्तमान में कांग्रेस की जो स्थिति है उसका जायजा लिया जाना जरूरी है। ताकि कांग्रेस को आगे बढ़ाया जा सके।


Body:दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे सिंधिया से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान पर मीडिया ने राय जानना चाही जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब है वह महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में जीत दर्ज नहीं करा पाएंगे । तो उन्होंने साफ कहा कि किस नेता का क्या बयान है वह क्यों बोला यह तो वही जाने लेकिन मेरा ऐसा मानना है। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा काम टिकट वितरण का था बाकी का काम वहां का संगठन देख रहा है। निश्चित ही कांग्रेस को वहां सफलता हासिल होगी।


Conclusion:बाईट - ज्योतिरादित्य सिंधिया , कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.