ETV Bharat / state

लखनऊ: डेंटल कॉलेज के सीनियर छात्रों पर रैंगिंग का आरोप, 3 छात्र समेत कई पर मुकदमा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:31 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:31 AM IST

जूनियर छात्रों ने लगाया सीनियर छात्रों पर रैंगिंग का आरोप.
जूनियर छात्रों ने लगाया सीनियर छात्रों पर रैंगिंग का आरोप.

06:15 April 21

सरस्वती डेंटल कॉलेज के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैंगिंग का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

लखनऊ: राजधानी के सरस्वती डेंटल कॉलेज से रैंगिंग का मामला सामने आया है. जहां सीनियर छात्र गौरव मिश्रा, विवेक चौहान, श्रेयस सहित आधा दर्जन छात्रों द्वारा जूनियर छात्र से मारपीट की गई और उनकी सोने की चेन भी लूट ली गई. जिसे लेकर पीड़ित जूनियर छात्र करन ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन ने शिकायत को अनसुना कर दिया. जिसके बाद परेशान छात्र ने बीबीडी थाने में तहरीर दी. जिसको संज्ञान में लेते हुए बीबीडी पुलिस ने 3 सीनियर छात्र समेत कई अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया है.

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कॉलेजों में रैगिंग छेड़खानी सहित आपत्तिजनक क्रियाकलापों पर सख्त तेवर अपनाने को लेकर स्थानीय प्रशासन को हिदायत दी है. इसके बावजूद भी लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में रैंगिंग का मामला सामने आया है. जहां पर डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे सीनियर बीडीएस कोर्स के छात्रों द्वारा जूनियर छात्र से मारपीट की गई और उनकी सोने की चेन भी लूट ली गई. जिसके बाद पीड़ित छात्र करन पुत्र सतीश द्वारा कॉलेज प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया. जिसके बाद परेशान छात्र द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन बीबीडी को शिकायत की गई. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, छात्र सरस्वती डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. पीड़ित छात्र करन मूल रूप से ग्राम रेहला, पलामू झारखंड का रहने वाला है. जहां बीडीएस प्रथम वर्ष का छात्र को सीनियर पर 1 माह से लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं मंगलवार को सीनियर छात्रों ने उसे अवध गाने पर डांस करने के लिए मजबूर किया. डांस करने से मना करने पर सीनियर ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की. साथ ही पीड़ित की सोने की चेन भी लूट ली. जिसे लेकर कॉलेज की कविता मैडम को पीड़ित द्वारा शिकायत की गई. लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई न होने से परेशान पीड़ित ने बीबीडी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसे संज्ञान में लेते हुए सीनियर छात्र गौरव मिश्रा, विवेक चौहान, श्रियस समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट, वलवा, रैंगिंग प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बीबीडी थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि सरस्वती डेंटल कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट के मामले के बार में तहरीर के माध्यम से जानकारी मिली है. जिसको संज्ञान में लेते हुए 3 सीनियर छात्र समेत कई अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इटावा : जूनियर्स का सिर मुंडाने पर 7 छात्र निलंबित

Last Updated : Apr 21, 2022, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.