ETV Bharat / state

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 3:13 PM IST

etv bharat
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाया है. जलशक्ति मंत्री ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि, 100 दिनों में जल जीवन मिशन ने प्रदेश के 574 गांवों में पाइप पेयजल योजनायें पूरी की हैं. इनमें 64 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. 3.76 लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए गये हैं.

लखनऊ: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की 100 उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 100 दिनों की कार्ययोजना के लक्ष्य को जल शक्ति विभाग ने शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया है. हम 100 दिनों के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल हुए हैं. पिछले 5 वर्ष प्रदेश के विकास की दृष्टी से स्वर्णिम पांच वर्ष रहे हैं. जलशक्ति मंत्री ने कहा कि हमने निरंतर गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों के लिए काम किया है. योगी सरकार ने जाति-धर्म को किनारे रख कर काम किया है.

BJP सरकार ने प्रदेश को भाई-भतीजावाद-भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि, विपक्ष की साजिशों और सियासी षड्यंत्रों के बाद भी बीजेपी को प्रदेश का प्रचंड बहुमत मिला है. जो खुली आंखों से सूबे का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे उनके ख्वाब धूल में मिल गए है. लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही से हाथ गवां बैठे हैं. उन्होंने कहा कि, 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. 37 साल बाद किसी सरकार को यूपी के लोगों ने फिर से आशीर्वाद दिया है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने का अभियान प्रदेश में युद्धस्तर पर चल रहा है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने के साथ गांव-गांव तक रोजगार भी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीण महिलाओं की घर बैठे आय बढ़ा कर उन्हें सशक्त बनाने की योजना पर भी विभाग तेजी से काम कर रहा है. जलशक्ति मंत्री ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि, 100 दिनों में जल जीवन मिशन ने प्रदेश के 574 गांवों में पाइप पेयजल योजनायें पूरी की हैं. इनमें बुन्देलखण्ड / विन्ध्य की 64 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं से 3.76 लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए गये हैं.

जलशक्ति मंत्री ने बताया कि, बुंदेलखंड में 100 दिनों में कुल 63 योजनाओं का कार्य पूरा किया गया है. 50 हजार घरों में पेयजल कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष 66 हजार से अधिक घरों में हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन दिए गए. योजना से 33 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन के साथ पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र में 17 परियोजनाओं से कुल 1236 ग्राम पंचायतों को फायदा मिलने जा रहा है। 2961 राजस्व गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि विंध्य क्षेत्र में दिसंबर 2022 तक 6.5 लाख से अधिक फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन(एफएचटीसी) देने का लक्ष्य है जिससे 40 लाख से अधिक आबादी को पाइप पेयजल योजना से शुद्ध पेयजल मिलेगा.

इसे भी पढ़े-स्वतंत्र देव सिंह ने कहा 2024 तक प्रदेश के हर गांव और घर तक "टोटी" से पहुंचेगा पानी

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तेजी से किये जा रहे प्रयास: उन्होंने कहा कि, वाराणसी में 7.5 किमी लम्बे शाही नाले की सिल्ट सफाई एवं लाइनिंग कर जीणोद्धार का कार्य पूरा किया गया. कानपुर के पनकी और मथुरा में यमुना में गिरने वाले नालों को टैप किया गया. मसानी,जौनपुर और बागपत में नए एसटीपी का निर्माण पूरा कराया. मिर्जापुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ एवं बरेली में 34 नालों को टैप किया गया.

भूजल निगरानी के भी तेजी से हुए प्रयास: भूगर्भ जल विभाग ने नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट से प्रदेश भर में 50 डिजिटल वाटर लेवल रिकार्डर की स्थापना कराई और अटल भू-जल योजना से ग्राम पंचायतवार वॉटर सिक्योरिटी प्लान गठित किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना से हुआ 46,172 उथले नलकूपों का निर्माण: मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना से 46,172 उथले नलकूपों का निर्माण किया गया. प्रदेश में बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न जनपदों में 62 परियोजनाओं को पूरा किया गया. लखीमपुर खीरी में घाघरा, शारदा का कटान रोकने के लिए सीतापुर में स्टड निर्माण, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर में भी कटाव निरोधक कार्य की परियोजनाएं तेजी से पूरी की गई हैं.

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की कई परियोजनाएं लोकार्पण को तैयार: झांसी के बबीना ब्लॉक के 15 गांव में और कानपुर देहात में उमरहट पंप नहर परियोजना के दूसरे चरण का काम लोकार्पण के लिए तैयार है. गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या व देवीपाटन, झांसी , कानपुर, बांदा मण्डलों के 104 राजकीय नलकूपों का आधुनिकीकरण किया गया. गाजीपुर में अमौरा पंप नहर और रायबरेली की खंडीय कार्यशाला का आधुनिकीकरण भी 100 दिनों की उपलब्धि है.

रोजगार देने की ओर से बढ़ते कदम: हर घर नल योजना से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 756522 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रहे हैं. गांव में रहने वालों को प्लंबर, फिटर, ऑपरेटर, केयरटेकर, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर संविदा के आधार पर रोजगार दे रहे हैं.

600 जूनियर इंजीनियरों की संविदा के आधार पर भर्ती: नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग 600 जूनियर इंजीनियरों की संविदा के आधार पर भर्ती करने जा रहा है. पूरी तरह कंप्यूटराइजड इस भर्ती प्रक्रिया को इसी महीने पूरा कर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर: 487700 महिलाओं को पानी के सैंपल की जांच करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन महिलाओं को पानी की हर जांच के लिए 20 रुपये दिए जा रहे हैं. प्रदेश भर में 1 लाख से अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. प्रशिक्षित महिलाओं ने गांवों में पानी के एक लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की है. मंत्री ने कहा कि, विभाग में पारदर्शिता से काम किया जा रहा है. किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख सचिव अनिल गर्ग सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.