ETV Bharat / state

दिनेश खटीक इस्तीफा विवाद: बदनामी के बाद अब जल शक्ति विभाग ने राज्यमंत्रियों के कामों का किया बंटवारा

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 2:29 PM IST

राज्यमंत्री दिनेश कुमार खटीक इस्तीफा मामले के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. उन्होंने विवाद के बाद अब दोनों राज्यमंत्री रामकेश निषाद और दिनेश कुमार खटीक के कामों का बंटवारा 3 महीने बाद कर दिया है.

भ्रष्टाचार.
भ्रष्टाचार.

लखनऊ: जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश कुमार खटीक के वायरल इस्तीफे से विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर देशव्यापी बदनामी हुई. उसके बाद आखिरकार दोनों राज्यमंत्रियों (दिनेश कुमार खटीक और रामकेश निषाद) के बीच कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह ने सरकार बनने के लगभग 3 महीने बाद कामों का बंटवारा किया है.

गौरतलब है कि दोनों मंत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे दी गई है. ताकि वह भी कुछ काम कर सके, मगर सवाल यह उठ रहा है कि अब तक काम दोनों राज्यमंत्री को क्यों नहीं दिया गया था. क्या राज्य मंत्री दिनेश कुमार खटीक का पत्र और उसमें लगाए गए आरोप ठीक हैं. आखिर किसके दबाव में स्वतंत्र देव सिंह ने अब कामों का बंटवारा किया है.

मार्च में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. जिसके तत्काल बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया था. इसके बावजूद जल शक्ति विभाग में अब तक राज्य मंत्रियों के कामों का बंटवारा नहीं किया गया था. इसकी वजह से 4 महीने तक परेशान रहे राज्यमंत्री दिनेश कुमार खटीक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपना इस्तीफा लिखकर विभाग में अपने शोषण और भ्रष्टाचार की शिकायत की थी.

उन्होंने कहा था कि उनको काम नहीं दिया जाता. उन्हें किसी बैठक में नहीं बुलाया जाता है. दलित होने के चलते अक्सर उनकी बातें भी नहीं सुनी जाती. मुख्यमंत्री स्तर पर हुई वार्ता के बाद दिनेश खटीक मान गए और उन्होंने दोबारा काम शुरू कर दिया. इसके बाद अब जलशक्ति विभाग में उनको काम दिया गया है. उनके अलावा दूसरे राज्यमंत्री रामकेश निषाद को भी कार्य वितरण कर दिया गया है. इसके जरिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.

पत्र.
पत्र.

इसे भी पढ़ें- भाजपा एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि जनसेवा के लिए संकल्पित समूह है : दिनेश शर्मा

Last Updated : Jul 30, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.