ETV Bharat / state

IRCTC ने लॉन्च किया आठ दिन का पैकेज, चार ज्योतिर्लिंगों के कर सकेंगे दर्शन

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में फरवरी में भारत दर्शन के लिए ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन से भारत के चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन कराए जाएंगे. आठ दिन के लिए IRCTC ने पैकेज की कीमत भी निर्धारित कर दी है.

आठ दिन के पैकेज में करे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
आठ दिन के पैकेज में करे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

लखनऊ: अगर आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 12 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से IRCTC पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन कराएगा. इसके लिए पर्यटक IRCTC से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं. आठ दिन के लिए IRCTC ने पैकेज की कीमत भी निर्धारित कर दी है.

जानें 8 दिनों के पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी (IRCTC) के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में IRCTC सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्थापित विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के साथ चार ज्योतिर्लिंग और साबरमती आश्रम के दर्शन कराने के लिए भारत दर्शन रेल यात्रा का शुभारंभ कर रहा है. 12 फरवरी से 20 फरवरी के बीच संचालित इस यात्रा का 8 दिनों का पैकेज होगा. पैकेज का मूल्य 8,505 रुपये तय किया गया है.

इस भारत दर्शन रेल यात्रा के अंतर्गत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के निकट केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल के दर्शन भी पर्यटकों को कराने का प्लान शामिल है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत दर्शन रेल यात्रा से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए बुकिंग कराने के इच्छुक लोग लखनऊ में 828793090809, 10,11,12,13, 14,15 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर के लोग 8287930930, 32,34 प्रयागराज में 8287930935, 8595924294, गोरखपुर में 8287930937, 8595924297, वाराणसी में 8595924274, 82879 30939, झांसी में 8287930933, 8595924300 और आगरा में 8595924302, 299 इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.

यहां से ट्रेन में बैठने की मिलेगी सुविधा

भारत दर्शन रेल यात्रा के तहत पर्यटकों को गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ट्रेन पकड़ने की सुविधा उपलब्ध होगी. IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के IRCTC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.