ETV Bharat / state

IPS त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस के लिए किया आवेदन, स्वास्थ्य का दिया हवाला

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 2:19 PM IST

यूपी के आईपीएस अफसर त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है. प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कई बड़े अनसुलझे केस सुलझाए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वीआरएस मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने और अपराधियों पर लगाम लगाने में माहिर साइबर कॉप आईपीएस त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है. त्रिवेणी सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वीआरएस मांगा है. आईपीएस त्रिवेणी सिंह का दो साल बाद यानी 2025 में रिटायरमेंट होना है.

साल 1994 में त्रिवेणी सिंह का प्रांतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ था. योगी सरकार बनने पर त्रिवेणी सिंह का आईपीएस के पद पर प्रमोशन हुआ और उन्हें 2011 बैच अलॉट हुआ था. उनकी आईपीएस के तौर पर पहली तैनाती आजमगढ़ में थी, लेकिन वहां दलित प्रधान की हत्या होने पर हटाकर साइबर का एसपी बनाया गया था. उन्हें राष्ट्रपति का वीरता पदक भी मिल चुका है.



प्रो. त्रिवेणी सिंह साइबर अपराध जांच विशेषज्ञ के तौर पर लोकप्रिय हैं और वो साइबर कॉप रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने लगभग हर प्रकार के साइबर अपराधियों से निपटा है और 200 से अधिक प्रकार के साइबर क्राइम की जांच की है. इसके बाद गहन तकनीकी जांच प्रक्रिया का उपयोग करके अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें वित्तीय और बैंकिंग धोखाधड़ी से निपटने में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने सहकारिता बैंक में 146 करोड़ की जालसाजी करने वालों को गिरफ्तार कर पूरे पैसे बैंक को वापस दिलवाए थे.

त्रिवेणी सिंह पर बन रही वेब सीरीज : आईपीएस त्रिवेणी सिंह के जीवन पर प्रेरित एक वेब सीरीज भी बन रही है. जिसका निर्देशन अविनाश गर्ग कर रहे हैं. अविनाश ने गोविंदा स्टार परदेशी बाबू का भी निर्देशन किया था. वेब सीरीज में प्रो. त्रिवेणी सिंह का किरदार मयूर मेहता कर रहे हैं और उनकी टीम में दिव्य दृष्टि नाटक के कलाकार पारस मदान, कोलकाता की मॉडल युक्ति सिंह, लखनऊ से बॉलीवुड कलाकार महेश देवा और औरैया से विक्रान्त दुबे नजर आएंगे.

फिलहाल आईपीएस त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस लेने की खबर से इंकार किया है, लेकिन विभागीय उच्च अधिकारियों ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस कारण उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें : Ayush scam : एडमिशन करने के लिए दूसरे राज्यों के 900 विद्यार्थियों को बनाया गया था मोहरा, चार्जशीट दाखिल

Last Updated : Feb 18, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.