ETV Bharat / state

IPL Lucknow 2023 : दो भाइयों की टक़्कर का गवाह बनेगा लखनऊ, देखें कौन पड़ेगा भारी

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 3:34 PM IST

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले में दो भाइयों कुणल पांड्या और हार्दिक पांड्या के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इसको लेकर दर्शकों में अभी से उत्साह है. मुकाबला अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को होने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले में दो भाइयों की शानदार टक्कर देखने को मिलेगी. लखनऊ की टीम से कुणल पांड्या और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या दोनों भाइयों में से कौन भारी पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम बुधवार को लखनऊ आ सकती है. इसके बाद टीम अपना अभ्यास शुरू कर देगी. गुजरात टाइटंस की टीम गुरुवार शाम तक लखनऊ पहुंचेगी.

लखनऊ सुपरजाइंट्स चार मुकाबले को जीतकर आईपीएल में टॉप पोजीशन पर है. जबकि गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. ऐसे में हार्दिक और कुणल पांड्या का प्रदर्शन इस मुकाबले में आकर्षण का एक अलग ही केंद्र होगा. इंडियन प्रीमियर लीग में इससे पहले यूसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी भी अलग-अलग टीमों से खेला करती थी. यूसुफ पठान जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हुआ करते थे. इरफान पठान किंग्स इलेवन पंजाब से जलवा बिखेरते थे. जब-जब पठान भाइयों की जोड़ी आमने सामने होती थी मैच की रोचकता और अधिक बढ़ जाती थी. इसी तरह से इस बार कुणल पांड्या और हार्दिक पांड्या की जोड़ी भी लखनऊ के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.


कुणल पांड्या ने आईपीएल 2023 में 106 रन बनाए और चार विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने केवल 49 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है. ऐसे में फिलहाल कुणल पांड्या हार्दिक पांड्या पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि 22 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में पांड्या बंधू में कौन भारी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : RR vs LSG : लग गया केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना, ये है अपराध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.