ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार के टक्कर से मासूम बच्ची की मौत,

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:31 PM IST

जानकीपुरम थाना अंतर्गत देर रात चंद्रिका टावर निकट झोपड़पट्टी में रहने वाली मासूम बच्ची (12) खाना खाकर घर से बाहर टहलने 12 बजे करीब निकली हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं कार चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

म

लखनऊ : जानकीपुरम थाना अंतर्गत देर रात चंद्रिका टावर निकट झोपड़पट्टी में रहने वाली मासूम बच्ची अलीशा (12) खाना खाकर घर से बाहर टहलने 12 बजे करीब निकली हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मासूम अलीशा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं कार चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



लखनऊ में सड़क हादसे (road accident in lucknow) की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. ऐसा ही मामला देर रात जानकीपुरम थाने अंतर्गत सामने आया है. जानकीपुरम के चंद्रिका टावर झोपड़पट्टी में रहने वाले जावेद की पुत्री अलीशा (Javed's daughter Alisha) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने निकली हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मासूम बच्ची अलीशा गंभीर रूप से जख्मी हो गई .जिसको लेकर आनन-फानन में परिजनों ने ट्रामा सेंटर भर्ती कराया. वही कुछ घंटों के इलाज के बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद मासूम बच्ची के परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी .इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मौके से ही दुर्घटना करने वाले कार को बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर फरार हो गया है .इसको लेकर पुलिस तलाश में जुटी हुई है .पुलिस ने बताया गया कि मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.



जानकीपुरम थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी (Jankipuram police station in-charge Brijesh Tripathi) ने बताया कि देर रात 12:00 बजे करीब सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार कार ने 12 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे बच्ची दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करनी वाले कार को बरामद कर लिया गया है. दूसरी तरफ बच्ची के इलाज को लेकर ट्रामा सेंटर (trauma center) भेजा गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : पहली पत्नी के साथ विवादों को लेकर चर्चित रहे IAS अक्षय त्रिपाठी पुनः परिणय सूत्र में बंधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.