ETV Bharat / state

ITI Admission 2023 : राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानिए प्रक्रिया

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:26 AM IST

यूपी के राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र-2023-2024 प्रवेश के लिए आवेंदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट  http://www.scvtup.in के जरिए तीन जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र-2023-2024 प्रवेश के लिए आवेंदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई. आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 3 जुलाई रात 12:00 बजे तक चलेगी. प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अब ज्यादा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में हुई गलतियों के संशोधन के लिए दो दिन का समय दिया.

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए डेढ़ सौ रुपये प्रवेश पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के तहत सरकारी एक लाख 20 हजार सीटों पर वह प्राइवेट की करीब 4.50 लाख सीटों पर प्रवेश होना है. विभाग अगस्त से पहले इन सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कराने की कवायद में जुटा हुआ है. प्रवेश संबंधित किसी समस्या के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ के हेल्प डेस्क नंबर 0522-4150500, 7897992063, दूरभाष नम्बर 0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने सभी आईटीआई संचालकों को निर्देश दिया है कि वह आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया निर्धारित समय में ही पूरी कर लें. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से आवेदन प्रक्रिया की डेट में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. ज्ञात हो कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लिए पहले केंद्र सरकार के पोर्टल ओपन होता है. इसके बाद राज्य अपने स्तर पर अपने आगे निर्धारित सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करते हैं. प्रदेश में जितने भी छात्र आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं. उन सब की डिटेल केंद्र सरकार के पोर्टल पर भी दर्ज कराना अनिवार्य होता है.

यह भी पढ़ें : पति की हत्या में पत्नी और उसके आशिक को उम्र कैद, छह साल की बेटी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.