ETV Bharat / state

Holi Special Train: होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 8:40 PM IST

होली के मौके पर रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे 11, 18 व 25 मार्च को हैदराबाद से 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन करेगा.

etv bharat
स्पेशल ट्रेन

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी (02575 hyderabad-gorakhpur special train) चलाने का फैसला लिया है. इससे जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं एक ट्रेन को निरस्त किए जाने के फैसले से यात्रियों को दिक्कत भी होगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 11, 18 व 25 मार्च को हैदराबाद से 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा. 13, 20 और 27 मार्च को गोरखपुर से तीन फेरों में ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया था. अपरिहार्य कारणों से 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी हैदराबाद से 11 मार्च को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 13 मार्च को एक फेरे के लिए निरस्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: होली 2022: विश्व प्रसिद्ध लठमार और लड्डू होली की तैयारियां जोरों पर, देखिए ये वीडियो

बता दें कि होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन कई रूटों पर ट्रेनों की संख्या और फेरों में बढ़ोतरी किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी, उस रूट पर स्पेशल ट्रेनें संचालित कर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.