लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने दो ट्रिपों के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार किया है. इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
ये है ट्रेन का रूट
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या-01367/01368 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 14 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 09:45 बजे रवाना होगी. कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा, कानपुर होकर लखनऊ से सुबह 01:45 बजे से चलकर गोण्डा और बस्ती के रास्ते गोरखपुर सुबह 08:10 बजे पहुंचेगी.
वापसी में 16 मई को गोरखपुर से 11:15 बजे और लखनऊ से शाम 05.45 बजे चलकर इसी रास्ते से रात 11:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के आठ और साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलेंगी ट्रेन
इसके अलावा ट्रेन संख्या-01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 18 और 25 मई को और 01356 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मई को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी. इसका समय, मार्ग और रेल संरचना सब पूर्व के अनुसार होगा.