ETV Bharat / state

IPL 2023 : 30 फीसदी तक घटे आईपीएल टिकट के दाम, यहां के दर्शकों के लिए खास डिस्काउंट

author img

By

Published : May 10, 2023, 8:34 PM IST

Updated : May 10, 2023, 8:49 PM IST

राजधानी में 16 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खेला जाएगा. मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना में खेला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला 16 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में लखनऊ में खेला जाने वाला यह आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच को लेकर फ्रेंचाइजी ने टिकटों के दाम पिछले दो मैचों के मुकाबले 30% तक घटा दिए हैं. चेन्नई सुपर किंग और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जहां सबसे सस्ता टिकट जोकि पहले 1250 का था और मैच से एक दिन पहले 1650 रुपये का किया गया था, इस मुकाबले में वह टिकट ₹1000 का बिकेगा. कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खास पेशकश की है. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में बॉक्स ऑफिस लगाकर टिकट बेचे जा रहे हैं, जहां दाम में 50 प्रतिशत तक की छूट क्रिकेट प्रेमियों को दी जाएगी. आईपीएल के इस आखिरी मुकाबले को लेकर लखनऊ और कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ता जा रहा है.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अब तक के खेले गये 10 मुकाबलों में से चार में हार चुकी है. पांच मुकाबलों में उसको जीत मिली है, जबकि एक मैच बराबरी यानी के अन्य निर्णय की स्थिति में छूटा है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 3 मई को इकाना स्टेडियम में मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. दोनों टीमों के बीच में एक-एक अंक बांट दिया गया था, आखिरी मुकाबला जोकि 16 मई को खेला जाना है, वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्लेऑफ तक के सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. केवल लखनऊ सुपरजाइंट्स ही नहीं मुंबई इंडियंस के लिए भी यह मैच बहुत अहम हो सकता है. इसके बावजूद इस मैच के टिकट पिछले दो मैचों के मुकाबले सस्ते होंगे.

पेटीएम इंसाइडर पर जो दाम दिए गए हैं, उसमें सबसे सस्ता टिकट इस पर ₹1000 का है, जोकि पिछले मैचों के मुकाबले 650 रुपये कम है. इसी तरह से महंगे होते क्रम में टिकटों के दाम 30 फीसद तक हटा दिए गए हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से जानकारी दी गई है कि कानपुर के ग्रीन पार्क में बॉक्स ऑफिस खोला गया है. टिकटों के ऊपर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी यह केवल कानपुर के दर्शकों के लिए है.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर काशी पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बनारस का दीदार कर बोलीं- इससे खूबसूरत कुछ नहीं

Last Updated : May 10, 2023, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.