ETV Bharat / state

भारतीय पैरा शटलरों का दुबई में धमाल, पांच स्वर्ण सहित जीते 21 पदक

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:13 AM IST

दुबई में हुई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय शटलरों ने सफलता का परचम लहरा दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक जीते.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊः कोरोना महामारी के बाद कोर्ट पर उतरे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दुबई में सफलता के झंडे गाड़ दिए. तृतीय फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय शटलरों ने पांच स्वर्ण सहित 21 पदक अपने नाम किए. भारतीय खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 6 रजत व 10 कांस्य पदक जीते.

ऐसे हुए खिताबी मुकाबले
27 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित इस चैंपिनयनशिप में भारत के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल थ्री वर्ग में हमवतन नीतेश कुमार को 21-17, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर में प्रमोद व मनोज सरकार ने फाइनल में भारत के ही सुकांत कदम और नीतेश कुमार की भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराया. वहीं मिश्रित युगल में भगत ने पलक कोहली के साथ कांस्य पदक जीता.

यूपी के अबु हुबैदा को पुरुष डबल्स डब्लूएच वन-डब्ल्यू एच टू में रजत पदक
पुरुष डबल्स डब्लूएच वन-डब्ल्यू एच टू के फाइनल में प्रेम कुमार आले के साथ जोड़ी बनाकर उतरे यूपी के अबु हुबैदा को फ्रांस के डेविड व थामस के हाथों 18-21, 16-21 से हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा चिराग बरेठा के साथ जोड़ी बनाकर उतरे यूपी के राहुल वर्मा को पुरूष डबल्स एसयू फाइव में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

यूपी के राहुल वर्मा को पुरुष डबल्स एसयू फाइव में कांस्य पदक
अबु हुबैदा और राहुल वर्मा दोनों ही लखनऊ के रहने वाले हैं. दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं. वहीं भारत के ही सुकांत कदम जो विश्व रैंकिंग में पांचवें पायदान पर हैं, उन्हें पुरुष सिंगल्स एसएल फोर के फाइनल में फ्रांस के लुकास माजुर ने 21-15, 21-6 से मात दी.

टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए बढ़ा आत्मविश्वास : गौरव खन्ना
टीम के मुख्य कोच व द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता गौरव खन्ना ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई. कहा कि उन्हें खुशी है कि कोरोना काल में लंबे अरसे के बाद हुई इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दल सबसे बड़ा था और खुशी है कि सबसे ज्यादा पदक भारत ने जीते.
यह सफलता टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाएगी. उन्होंने बोला कि अब भारतीय खिलाड़ी स्पेन में होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे जो पैरालंपिक के लिए अंतिम क्वालीफायर है.

भारत के पदक विजेता
स्वर्णः प्रमोद भगत (पुरुष एकल एसएल थ्री), कृष्णा नागर (पुरुष एकल एसएच सिक्स), प्रेम कुमार आले (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू), कृष्णा नागर और राजा मगोत्रा (पुरुष युगल एसएच सिक्स), प्रमोद भगत और मनोज सरकार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)

रजत: पलक कोहली (महिला एकल एसयू फाइव), मानसी जोशी (महिला एकल एसएल थ्री), नितेश कुमार (पुरुष एकल एसएल थ्री), सुकांत कदम (पुरुष एकल एसएल फोर), नितेश कुमार और सुकांत कदम (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर), प्रेमकुमार आले और अबू हुबैदा (पुरुष युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

कांस्य: पलक कोहली और पारुल परमार (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव), आरती पाटिल और मानसी जोशी (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव), पलक कोहली और प्रमोद भगत (मिश्रित युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव), .प्रेम आले (पुरुष एकल डब्लूएच वन), चिराग बरेथा व राहुल वर्मा (पुरुष युगलएसयू फाइव), मनोज सरकार (पुरुष एकल एसएल थ्री), पारुल परमार (महिला एकल एसएल थ्री), अरबाज़ अंसारी और दीप रंजन (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर), चरणजीत कौर (महिला एकल एसएल थ्री), गिरीश शर्मा (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए RTPCR टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश

तीन पदक जीतने वाले खिलाड़ी
प्रमोद भगत: दो स्वर्ण, एक कांस्य पदक
पलक कोहली: एक रजत, दो कांस्य पदक
प्रेम कुमार आले: एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक

दो पदक जीतने वाले खिलाड़ी
मनोज सरकार: एक स्वर्ण, एक रजत पदक
कृष्णा नागर: दो स्वर्ण,
नितेश कुमार: दो रजत पदक
सुकांत कदम: दो रजत पदक
पारुल परमार: दो कांस्य पदक
मानसी जोशी: एक रजत, एक कांस्य पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.