ETV Bharat / state

नवाबों के शहर में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच, 28 साल बाद करेगा मेजबानी

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 5:52 PM IST

नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी. इस दौरे से लगभग 28 वर्षों में पहली बार लखनऊ अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने बताया कि, अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में पहला टेस्ट मैच होगा. इससे पहले 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच हुआ था.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम.

लखनऊ: एक वक्ता था जब नवाबों के शहर के केडी बाबू स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबलों का शोर गूंजा करता था. लंबे समय के बाद अब फिर से कुछ वैसा ही होने जा रहा है. इस बार केडी बाबू स्टेडियम में नहीं बल्कि इकाना क्रिकेट स्टेडिमय से दर्शकों का शोर सुनाई देगा.

दरअसल, आने वाले दिनों में नवाबों के शहर में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन हो सकता है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट मैच की मेजबानी करता दिख सकता है. इसके अलावा लखनऊ को IPL के रोमांच का नया अड्डा बनाने की कोशिशें भी चल रही हैं. BCCI इन पहलूओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रहा है.

यूपीसीए ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की घोषणा की है. जिसमें कहा गया है कि लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि, T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. ऐसे में लखनऊ में उस दौरान टेस्ट मैच खेला जा सकता है. ये टेस्ट मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है. स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 70 हजार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद ये पहली बार होगा, जब टेस्ट क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी. दूसरी ओर स्टेडियम के संचालक उदय कुमार कहते हैं कि वो अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: इंडिया-साउथ अफ्रीका का क्रिकेट मैच 15 को, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

बता दें कि, जनवरी 1994 में केडीएस बाबू स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच हुआ था. जिसकी मेजबानी लखनऊ ने की थी. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए स्थानों को अंतिम रूप दे दिया है. दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सूत्रों ने कहा कि बोर्ड को लगता है कि लखनऊ एक प्रमुख क्रिकेट केंद्र बनने जा रहा है. अगले साल दो नई आईपीएल टीमों के आने के साथ, लखनऊ को अहमदाबाद के अलावा संभावित मेजबान शहरों में से एक माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.