ETV Bharat / state

डायरिया, चिकन पॉक्स समेत इन 7 बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए अब कितनों की जा चुकी जान

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:51 PM IST

यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार अभी बना हुआ है. वहीं, डायरिया व चिकन पॉक्स के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. इसके अलावा बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा और बढ़ जाएगा.

डेंगू-मलेरिया की भी दस्तक

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार अभी बना हुआ है. वहीं, डायरिया व चिकन पॉक्स के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. इसके अलावा बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा और बढ़ जाएगा. साथ ही मच्छर जनित बीमारियां भी हमलावर हो जाएंगी. ऐसे में इन सभी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है.

यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेद व्रत सिंह ने बताया कि मई-जून-जुलाई में बारिश होती है. इसके साथ ही गर्मी के चलते वातावरण में उमस रहती है. ऐसे में बैक्टीरिया पनप जाते हैं. इस दौरान संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, बारिश में जलभराव आदि की समस्या से मच्छर जनित बीमारियां भी हमलावर हो जाती हैं. इसको लेकर मॉनिटरिंग कड़ी कर दी गई है. गत वर्ष से इस बार डायरिया व पेट संबंधी बीमारी के मामले अधिक आ रहे हैं. 31 मई तक 217 मरीज डायरिया के रिपोर्ट किए गए. वहीं लगातार अस्पतालों में मरीजों का पहुंचना जारी है.

बीमारी मरीज -2022 मरीज -2021
डायरिया 217 0
गैस्ट्रो 22 0
कालरा 1 0
मीजल्स9 0
चिकनपॉक्स 171 0

पढ़ेंः आर्सेनिक और टॉक्सी कैमिकल बीमारी के जड़, खून और पानी के नमूने से AIIMS निकालेगा इलाज का तरीका

दो की जान ले चुका डायरिया

इस साल डायरिया के जहां 217 मरीज रिपोर्ट किए गए. वहीं, दो मरीजों की बीमारी जान भी ले चुकी है. इसकी सीएफआर रेट 0.92 फीसदी दर्ज की गई है.

डेंगू-मलेरिया की भी दस्तक

डेंगू, मलेरिया भी दस्तक दे चुका है. अभी तक डेंगू के 5 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, गत वर्ष 31 मई तक सिर्फ दो केस दर्ज किए गए थे. इसके अलावा मलेरिया के वर्ष 2022 में 357 केस रिकॉर्ड किए गए. पिछले वर्ष मलेरिया के 760 मरीज पाए गए थे.

1 जून से बीमारी के खिलाफ अभियान शुरू

डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक बीमारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. 1 जून से डेंगू मलेरिया और बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ महाभियान छेड़ा गया है. साथ ही डायरिया के लिए दस्तक अभियान शुरू किया गया. इसमें घर-घर आशा कार्यकर्ता दवा व ओआरएस का घोल बांट रही है. 90 हजार राजस्व गांव में डेढ़ लाख सदस्य टीम अभियान में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.