ETV Bharat / state

लखनऊ: 'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम में लोगों ने दिखाया अपना टैलेंट

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:06 AM IST

राजधानी लखनऊ के सिरोज होटल में 'अभिव्यक्ति' नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के टैलेंट को समाज तक पहुंचाना था.

प्रतिभागीयों ने दिखाया टैलेंट.

लखनऊ: टैलेंट और प्रतिभा किसी प्लेटफार्म की मोहताज नहीं होती. आज नहीं तो कल सितारा जरूर चमकता है. इसी उम्मीद के साथ अपना-अपना टैलेंट दिखाने के लिए लिटरेचर अड्डा और अनस्पोकन टाइल्स की तरफ से एक कार्यक्रम 'अभिव्यक्ति' का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सिरोज होटल में किया गया, जिसके संचालक अनिमेष प्रताप सिंह थे.

प्रतिभागीयों ने दिखाया टैलेंट.

टैलेंट दिखाने के लिए एक नया प्लेटफार्म

  • राजधानी में अपने टैलेंट और हुनर को दिखाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के टैलेंट और प्रतिभा को निखारना था.
  • प्रतिभागीयों ने तरह-तरह की कॉमेडी, साहित्य, कविताएं और कहानियों से कार्यक्रम का संचालन किया.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: अन्तरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में सीएम योगी ने की शिरकत

  • संचालक अनिमेष प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोग्राम सिरोज होटल में संपन्न हो रहा है.
  • इस कार्यक्रम के जरिए लोगों ने अपने टैलेंट को समाज में दिखाया.
Intro: अपना अपना टैलेंट दिखाने के लिए लिटरेचर अड्डा और अनस्पोकन टाइल्स की जानिब से अभिव्यक्त का आयोजन लखनऊ के सिरोज होटल में किया गया इस कार्यक्रम का संचालन मितांशु सिंह और अनिमेष प्रताप सिंह ने किया इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अपना नया टैलेंट और नई कला प्रतिभा के साथ अपने आप को साबित करना है जो तरह-तरह की कॉमेडी साहित्य कविताएं कहानी आदि चीजों से प्रोग्राम को आगे बढ़ाया


Body:इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कई लोगों ने अपना टैलेंट दिखाते हुए बहुत सी चीजें बताइए और कॉमेडियन अंदाज में प्रोग्राम को आगे बढ़ाया प्रोग्राम के संचालक निताअंशु ने बताया हमारा प्रोग्राम सिरोज होटल में संपन्न हो रहा है जिसमें हम अपना टैलेंट समाज में दिखा सके और आगे बढ़ सकें उसमें तमाम लोग मौजूद हैं और उस सब अपना अपना टैलेंट दिखाने के लिए लिटरेचर अड्डा से जुड़े हुए हैं और मैं कामना करता हूं कि लिटरेचर अड्डा के प्रतिभा के साथ-साथ लोग अपनी पहचान बनाए


Conclusion: टैलेंट और प्रतिभा किसी प्लेटफार्म की मोहताज नहीं होती आज नहीं तो कल सितारा जरूर चमकता है खुद का टैलेंट लोगों को जरूर दिखता है बस आगे बढ़ते रहें तो आगे बढ़ने की राह जरूर मिलेगी इस तरह की तमाम बातें लिटरेचर अड्डे में बताई गई जिससे प्रतिभाशाली युवा अपने भविष्य को लेकर अपना टैलेंट अपनी तरक्की और अपनी पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ते रहें संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 8193 64012 बाइट 1 अनिमेष प्रताप1 सिंह 2=रितेश शुक्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.